Ticker

6/recent/ticker-posts

आशापुरी माताजी मंदिर में लगेगा 21 फुट का त्रिशूल, गुरु वार को हुआ भूमि पूजन

आशापुरी माताजी मंदिर परिसर में लगेगा 21 फीट का त्रिशूल

 जगमालसिंह राजपुरोहित
 मोदरान . कस्बे के श्री आशापुरी माताजी मंदिर में गुरुवार को नुन गांव निवासी राजपुरोहित हरिचंद पुत्र गणेशाजी मोडानी रायगुर परिवार  की तरफ 21 फीट त्रिशूल की स्थापना को लेकर आचार्य भीमाशंकर दवे के आचार्यत्व में त्रिशूल स्थापना को लेकर भुमि पूजन किया।
 इस भुमि पुजन के कार्यक्रम को लेकर मोमत सिंह , रणछोड़ सिंह , किशोर सिंह , छोग सिंह , हरिचंद एवं आशापुरी मंदिर के ट्रस्ट  अध्यक्ष मोडसिंह  सोढ़ा राजपुरोहित ,  कोषाध्यक्ष छैल सिंह राठौड़ , उपाध्यक्ष हरसनदास वैष्णव , व्यवस्थापक जोगराज राव सहित कई जन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ