मोदरान से भीनमाल के बीच घटिया सड़क निर्माण को लेकर किया विरोध प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान।
मोदरान। मोदरान से भीमपुरा भीनमाल मुख्य सड़क निर्माण में अनियमितता एवम घटिया किस्म की सामग्री गुणवत्ताहीन सामग्री का प्रयोग करने के कारण उपखण्ड अधिकारी भीनमाल को जिला कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री के नाम युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट श्रवण ढाका, युवा नेता एडवोकेट जितेन्द्र सिंह मोदरान , इन्दसिह राजपुरोहित मोदरान के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा ।
एडवोकेट ढाका ने बताया कि मोदरान से भीमपुरा 6 किलोमीटर जो बजट के अनुरूप निर्माण कार्य नही किया जा रहा है और पुरानी सड़क के ऊपर ही मिट्टी से गड़े भर कर डामरीकरण किया जा रहा है वो विधि विरुद्ध है तथा एडवोकेट जितेन्द्र सिंह ने बताया कि नियमानुसार सड़क का निर्माण नही किया जा रहा है और उक्त सड़क का निर्माण सरासर गलत तरीके से किया जा रहा है जिसमे मापदंडों को छोड़कर गुणवत्ताहीन सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। उक्त सड़क 2 गावो को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। जिसका निर्माण गलत तरीके से होने पर जल्द ही बिखर जाने व टूट जाने की संभावना है।सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा प्रवधानों के अनुरूप नही किया गया तथा ना ही सड़क निर्माण के नियमो व कार्रवाइयों का बोर्ड नही लगाया है।ठेकेदार द्वारा अपनी मनमर्जी तरीके से निर्माण कार्य किया जा रहा है! इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट श्रवण ढाका, युवा नेता एडवोकेट जितेन्द्र सिंह मोदरान, इन्द्रसिंह राजपुरोहित मोदरान, पृथ्वीसिह बागोड़ा,सरपंच प्रतिनिधि धानसा महेन्द्र सिंह,ललित भण्डारी,वीराराम पुरोहित, भावेश देवासी,नरपत मेघवाल, हनुमान राम,भारमल,अरूण सोलंकी, विकास राणा, सहित कई ग्रामीण मौजूद ।
0 टिप्पणियाँ