राज
स्थान में एक बार फिर गोवंश पर लंपी वायरस का खतरा मंडराने लगा है। राज्य का पशुपालन विभाग लंपी वारयस को लेकर अलर्ट मोड पर आ गया है।मोदरान न्यूज़

Chittorgarh: राजस्थान में एक बार फिर गोवंश पर लंपी वायरस का खतरा मंडराने लगा है। राज्य का पशुपालन विभाग लंपी वारयस को लेकर अलर्ट मोड पर आ गया है। चित्तौड़गढ़ जिले में विभाग के 25 चिकित्सकों और 97 टीकाकर्मियों ने अब तक जिले में 1 लाख 5 हजार गोवंश को लंपी वायरस से बचाने के लिए टीके लगा दिए हैं। जिले में कुल 3 लाख 5 हजार गोवंश को यह वैक्सीन लगाया जाएगा।
टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. दौलतसिंह राठौड़ ने बताया कि जिले के 11 ब्लॉक में गोवंश का टीकाकरण करने के लिए चिकित्सकों और टीकाकर्मियों की टीमें काम कर रही हैं। कुल 3 लाख 5 हजार गोवंश में से अब तक 1 लाख 5 हजार गोवंश का टीकाकरण किया जा चुका है।

क्या है लंपी रोग
लंपी चर्म रोग की तरह का पॉक्स वायरस है, जो मच्छरों व टिक्स के माध्यम से फैलता है। इससे पीड़ित गोवंश में बुखार, शरीर पर गांठें, भूख नहीं लगने, नाक व आंखों से पानी आने, दूध के उत्पादन में गिरावट जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। ऐसे लक्षण दिखाई देते ही पशुपालकों को चिकित्सक से सलाह लेकर गोवंश का उपचार करवाना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ