*पांच विधानसभा के 44 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्हों का किया आवंटन मोदरान न्यूज*

JALORE SIROHI Online
0
*पांच विधानसभा के 44 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्हों का किया आवंटन*
*मोदरान न्यूज*

जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान 
विज्ञापन
जालोर । विधानसभा आम चुनाव के दौरान जालोर जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में खड़े 44 अभ्यर्थियां को संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया। विधानसभा आम चुनाव के दौरान जिले की पांचों विधानसभाओं में 44 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं । जिसमें सर्वाधिक आहोर विधानसभा क्षेत्र में 14 उम्मीदवार, रानीवाड़ा व सांचोर विधानसभ में 9-9 तथा जालोर व भीनमाल विधानसभा में 6-6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हैं । जिन्हें संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया।  आहोर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के छगनसिंह राजपुरोहित को कमल, बहुजन समाज पार्टी के मसराराम को हाथी, इंडियन नेशनल काँग्रेस की सरोज चौधरी को हाथ, अभिनव राजस्थान पार्टी के
 अशोककुमार को अलमारी, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के गोपाल परमार को केतली, गण सुरक्षा पार्टी के छगनाराम को बैटरी टार्च तथा निर्दलीय उम्मीदवार करण राईका को ऑटो-रिक्शा, करणसिंह थांवला को गन्ना किसान, चन्दनसिंह को बल्ला, भूदरमल को गैस सिलेण्डर, भेराराम को गुब्बारा, रामदेव देवासी को बाल्टी, सूरज राठौड़ को सेब व हनुमानसिंह को एअरकंडीस्नर का चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। इसी प्रकार जालोर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के ओमप्रकाश चौहान को हाथी, भारतीय जनता पार्टी के जोगेश्वर गर्ग को कमल, इंडियन नेशनल काँग्रेस की रमीला मेघवाल को हाथ तथा निर्दलीय उम्मीदवार पवनीदेवी को अलमारी, भगवानाराम को बल्लेबाज व रामलाल मेघवाल को ऑटो-रिक्शा चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया।भीनमाल विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के पूराराम को कमल, इंडियन नेशनल काँग्रेस के समरजीतसिंह को हाथ, अभिनव राजस्थान पार्टी के कृष्णकुमार राजपुरोहित को बैटरी टार्च तथा निर्दलीय उम्मीदवार टीकमाराम भाटी को गैस सिलेण्डर, रमेशकुमार को बल्ला व रमेशकुमार भण्डारी को गैस का चूल्हा चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। इसी प्रकार सांचोर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के देवजी पटेल को कमल, आम आदमी पार्टी के रामलाल बिश्नोई को झाडू, बहुजन समाज पार्टी के डॉ. शमशेरअली सैय्यद को हाथी, इंडियन नेशनल काँग्रेस के सुखराम विश्नोई को हाथ, राष्ट्रीय लोकतान्त्रित पार्टी के डॉ. सुरेश सागर को बोतल तथा निर्दलीय उम्मीदवार गोरधनराम को एअरकंडीस्नर, जीवाराम चौधरी को बल्ला, दिनेशसिंह को फलों से युक्त टोकरी व शंकरलाल दर्जी को सिलाई की मशीन चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया । रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से नारायणसिंह देवल को कमल, इंडियन नेशनल काँग्रेस के रतन देवासी को हाथ, बहुजन समाज पार्टी के लाखाराम को हाथी, बहुजन मुक्ति पार्टी के नरपतसिंह को चारपाई, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के भरतकुमार को केतली, स्वतंत्रता अभिव्यक्ति पार्टी के रमेशकुमार गर्ग को नारियल तथा निर्दलीय उम्मीदवार अमृतलाल राजपुरोहित को बल्ला, पारसाराम को एअरकंडीस्नर व मसरूराम को अलमारी चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)