Ticker

6/recent/ticker-posts

हार्ट अटैक आने से 1 महीने पहले ही शरीर देने लगता हैं ये संकेत!

हार्ट अटैक आने से 1 महीने पहले ही शरीर देने लगता हैं ये संकेत!

MODRAN NEWS
JJ MODRAN

हार्ट अटैक का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं. यह कहीं भी और कभी भी आ सकता है. हर साल इसके कारण कई लोगों की मौत होती है. एक समय में दिल के दौरे को सिर्फ बुजुर्गों की बिमारी माना जाता था लेकिन अब व्यक्ति यौवनावस्था में पैर रखते ही इसके शिकार होने लगते है. शायद आप यह नहीं जानते कि हार्ट अटैक आने से एक महीने पहले ही कुछ लक्षण दिखाई देने शुरू हो जाते है. अगर इन पर ध्यान दिया जाए तो हार्ट अटैक के खतरे को टाला जा सकता है.

– शरीर के अन्य हिस्सों में दर्द

छाती या फिर शरीर के अन्य हिस्सों में भी दर्द हो सकता है. छाती की जकड़न हार्ट अटैक आने का मुख्य लक्षण है.

– सांस लेने में तकलीफ

हमेशा थका-थका महसूस करना या फिर सांस लेने में तकलीफ होना भी हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते है. इस तरह की परेशानी ज्यादातर महिलाओं में देखने को मिलती है.

– पाचन तंत्र

अगर पाचन तंत्र से जुड़ी कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो इसे इग्नोर न करें. यह भी हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है.

– घबराहट

लगातार तनाव, चिंता और घबराहट महसूस होती रहती है तो यह आने वाले ह्रदयाघात का भी लक्षण हो सकता है.

– अधिक पसीना आना

कसरत या फिर वॉक करने के पर पसीना आना आम बात है लेकिन बिना किसी वजह पसीना आए तो यह हार्ट अटैक आने की निशानी हो सकती है.

– पैरों और शरीर के अन्य हिस्सों में सूजन

जब दिल को शरीर के बाकी अंगों में रक्त पहुंचाने में कठिनाई आती हैं तो बाकी शिराएं फूल जाती हैं और उसमें सूजन आ जाती हैं. शरीर में सूजन हार्ट अटैक के ही संकेत हो सकते है.

– हार्टबीट तेज

अगर कई दिनों से नब्ज और धड़कन लगातार तेज गति से भाग रही हो तो इसे नजरअंदाज न करें और डॉक्टर को जरूर दिखाएं.

(खबर का स्रोत:साभार:- संवाददाता/एजेन्सी/प्रतिनिधि)

मुख्य ब्रेकिंग अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like MODRAN NEWS करने वाले, समस्याएँ भेजने के लिए इस Facebook Profile पर Friend request JSMODRANभी भेज सकते हैं। हमारा ऑफलाइन सपोर्ट करने वाला MODRAN NEWS Android App download जल्दी ही आ रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ