Ticker

6/recent/ticker-posts

गुजरात के भावनगर से हरिद्वार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन वाया समदड़ी-जालोर-भीलड़ी रेल मार्ग

गुजरात के भावनगर से हरिद्वार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन वाया समदड़ी-जालोर-भीलड़ी रेल मार्ग 
    फाईल फोटो 



जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान 

जोधपुर। नई स्पेशल ट्रेन नम्बर 09271/ 09272 भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस चलेगी, भावनगर टर्मिनस से 1 मई को दोपहर 2:50 बजे चलेगी, 2 मई को शाम 8:30 बजे ट्रेन पहुंचेगी हरिद्वार, हरिद्वार से 2 मई को रात 11:30 बजे होगी रवाना, 4 मई को सुबह 7:30 बजे ट्रेन पहुंचेगी भावनगर टर्मिनस, बीच में सिहोर गुजरात, सुरेन्द्र नगर गेट, विरमगाम, महेसाना, पाटन, भीलडी,धनेरा, मारवाड भीनमाल, मोदरान,जालोर, मोकलसर, समदडी, लूनी, जोधपुर, गोटन, मेडता, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, सिवानी, हिसार, जाखल, धुरी, पटियाला, अम्बाला, सहारनपुर और रुड़की में रुकेगी, 7 स्लीपर, 8 साधारण श्रेणी के कोच ट्रेन में रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ