Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्रैकिंग न्यूज तवाव गांव में अवैध बजरी खनन जारी, ग्रामीण जनता में भारी जनाक्रोश

तवाव गांव में बजरी का  अवैध खनन जारी , ग्रामीणों में रोष

जगमालसिंह राजपुरोहित 

 मोदरान।जालौर जिले के जसवंतपुरा पंचायत समिति के तवाव के निकटवर्ती ग्राम खानपुर नदी, भरुड़ी व घासेड़ी नदी में दिन रात अवैध बजरी खनन को लेकर ग्रामीणों व किसानों में भारी रोष व्याप्त है और उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि हमारे ग्राम पंचायत क्षैत्र में  अवैध बजरी खनन को तत्काल प्रभाव से नही रोका तो आन्दोलन किया जाएगा। 
जिसको लेकर  बॉडी नदी  भरुड़ी व खानपुर क्षेत्र में बजरी के खनन गत 28 जुलाई से फिर से हो रहा हैं  जो बड़े बड़े गहरे गड्ढे किये जा रहे  है।
 ग्रामीणों ने पुर्व में भी खनन ठेकेदार से नियम विरुद्ध खनन नही करने के लिए अवगत करवाया गया है।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि भरूडी से ट्रैक्टर निकलते हैं वह गांव के मुख्य मार्ग में इतनी स्पीड से आते हैं कि ग्रामीण एवं निजी छोटे वाहन को चलना भी बहुत ही मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है 
ग्रामीण का कहना है की तवाव गांव के मेन रोड़ में दिन-दहाड़े करीबन 40 से 50 बजरी के ट्रैक्टर आते हैं भरूडी से सबसे ज्यादा और मूडतरा , घासेड़ी व खानपुर  सब बाईपास होकर तवाव में घुसकर छोटी-छोटी गलियों में ट्रैक्टर की स्पीड ज्यादा  होती है इसे ग्रामीणों का कहना है कि हमारे छोटे-छोटे नन्हें मुन्ने बच्चे गली में खेलते हैं उन्हें भी इन ट्रैक्टर वालों से बहुत डर लगता है और उन ट्रैक्टर वालों को ट्रैक्टर धीरे चलाने को बोलते हैं तब वह उनकी मनमानी करते हैं और बोलते हैं कि आप अपना काम करें इतनी बड़ी लापरवाही के साथ ट्रैक्टर की स्पीड ज्यादा रखकर गलियों में से लेकर अवैध बजरी खनन कर रहे है।
ग्रामीणों का पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि उनके ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई करें अन्यथा ग्रामवासी धरना प्रदर्शन कर आन्दोलन करने को मजबूर होना पडेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ