Ticker

6/recent/ticker-posts

चैन्नई-अहमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस को साबरमती बीजी तक विस्तार करने के लिए राजस्थान प्रवासी युवा संघ ने बापुनगर विधायक को मिलकर डीआरएम शर्मा को ज्ञापन सौंपा

चैन्नई-अहमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस को साबरमती बीजी तक विस्तार करने के लिए राजस्थान प्रवासी युवा संघ ने बापुनगर विधायक को मिलकर डीआरएम शर्मा को ज्ञापन सौंपा

जगमाल सिंह राजपुरोहित
मोदरान/जालोर।चेन्नई अहमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस का विस्तार साबरमती तक करने की मांग को लेकर सुनील कुमार शर्मा मंडल रेल प्रबंधक अहमदाबाद, दिनेश सिंह विधायक बापुनगर अहमदाबाद, सीओ रेलवे बोर्ड नई दिल्ली को ज्ञापन सौंपा ।
राजस्थान प्रवासी बन्धुओं द्वारा नवजीवन एक्सप्रेस को लम्बे समय से रेल सुविधा विस्तार की मांग यात्रियो द्वारा की जा रही है। लेकिन रेलवे के उच्च अधिकारियों द्वारा यात्रियों की समस्याओं को अनसुना किया जा रहा है।
राजस्थान प्रवासी युवा संघ अहमदाबाद के मेंबर्स नरेश डूडसी, भरत एस.मोदरान, छेलसिंह, मोडसिंह, राणसिंह, राजेश, पेलसिंह, पुरणसिंह, कृष्णकुमार आदि ने प्रवासी बन्धु ने दिनेश सिंह विधायक बापुनगर अहमदाबाद को ज्ञापन देकर उनके साथ अहमदाबाद मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार शर्मा से ज्ञापन देकर नवजीवन एक्सप्रेस यात्री ट्रेन का विस्तार साबरमती स्टेशन तक करने की मांग किया है वर्तमान में रेलवे द्वारा नवजीवन एक्सप्रेस का विस्तार असारवा स्टेशन पर किया गया है. जिससे बड़ी संख्या में संख्या में प्रवासी, बड़े, बुजर्ग, माताएं, बहने, दिव्यांग एवं बच्चो को त्यौहार, पारिवारिक कार्यों के चलते आने-जाने में भविष्य मे काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।
इससे यात्रियों को ज्यादा आर्थिक नुकसान एवं आगे की यात्रा करने के लिए ज्यादातर यात्रीओ को साबरमती स्टेशन से ट्रैन पकड़नी पड़ती है जिससे समय पर नहीं पहुंच पाते है।

नवजीवन ट्रैन का समय रात्रि कालीन होने के कारण रिक्शा बस में चोरी, लूटपाट का भय हमेशा यात्रियों मे बना रहता है। ऐसी घटना पूर्व मे घटित होती आ रही हैं।

इस ट्रैन मे आने जाने वाले यात्रियों मे से ज्यादातर यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए भगत की कोठी जोधपुर - साबरमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर 20485/ 20486 एवं जैसलमेर साबरमती सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर 20491/ 20492 ट्रेन से यात्रा करनी पड़ती है जो साबरमती स्टेशन से ही मिलती है। जिससे महेसाना, पाटन, भीलड़ी, धानेरा , रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी बालोतरा बाड़मेर लुणी जोधपुर क्षैत्र के हजारों गांवों के यात्रियों को ईस नवजीवन एक्सप्रेस को साबरमती बीजी रेलवे स्टेशन तक विस्तार कर दिया जाए तो लाखों प्रवासी बन्धुओं की यात्रा सुगम हो सकती है


इनका कहना है -
राजस्थान प्रवासी युवा संघ की मांग को देखते हुए चेन्नई - अहमदाबाद (12656/55) नवजीवन एक्सप्रेस कालूपुर स्टेशन की जगह असारवा स्टेशन किया गया है, जिसे असारवा स्टेशन की जगह साबरमती बीजी स्टेशन किया जाये।

दिनेश सिंह कुशवाहा
विधायक बापुनगर अहमदाबाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ