सेन जागृति मंच की बैठक में हुआ शिक्षा पर मंथन
मालवाड़ा
मालवाडा
मोदरान न्यूज के लिए
शैलेष भाई लोपाणी चुरा से
स्थानीय सेन छात्रावास में सेन शिक्षा जागृति मंच की जिला बैठक का आयोजन रविवार को किया गया बैठक में आठ खण्डों से करीब सौ से ऊपर कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस मौके जिला स्तरीय सेन प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन को करने के लिए समाज बंधुओं ने व्यापक चर्चा की। बैठक के दौरान समाज के शिक्षाविदें के हाथों मंच के मुखपत्र सेन प्रतिभा पुष्प का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सेनजी महाराज व सरस्वती माता की तस्वीर के समक्ष समाज के वरिष्ठ बंध्ुाओं द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व कुमारी डिम्पल, भावना व कोमल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर की। सचिव पृथ्वीराज गोयल ने संगठन के उद्देश्यों व सेन प्रतिभा पुष्प के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हमारा वर्तमान में एकमात्र उद्देश्य है कि पूरे जिले की सेन प्रतिभाओं को एक मंच पर सम्मान मिले। समाजसेवी मोहनलाल पंसेरी ने मंच के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं का कार्य करना नि:सन्देह हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षा के माध्यम से ही बदलाव की सकारात्मक राह प्रशस्त की जा सकती है। शिक्षा ही वह कुंजी है जो अशिक्षा से उत्पन्न सौ बीमारियों को खत्म करने के साथ समाज में प्रगति ला सकती है। गुडामालानी सीडीपीओ घेवरचन्द राठौड़ ने कहा कि हमें सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक रुप से सक्षम बनने के लिए शिक्षा रुपी ट्रेन में सफर करना ही होगा। उन्होंने समाज के शिक्षण संस्थानों में अपने समाज के छात्रों को इनका लाभ उठाने का आव्हन किया। राठौड़ ने कहा कि यह गौरव की बात है कि हमारे समाज में शिक्षा का प्रचार-प्रसार अपनी गति पकड़ रहा है। सांचौर बीइइओ भंवरलाल परमार ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में शिक्षा, एकता, सहयोग व समर्पण की भावना को बढावा देना चाहिए न कि आपसी वाद-विवाद को। परमार ने कहा कि सूचनाओं का आदान-प्रदान करना उचित है मगर किसी पर छिंटाकशी करना या कमेन्ट लिखना गलत है। उन्होंने कहा कि संगठन में पक्ष विपक्ष हो सकता है लेकिन अपनी सोच को सकारात्मक रखे। एडवोकेट रमेशकुमार गांग ने कहा कि समाज में कई प्रतिभाएं छिपी हुई है। मंच के माध्यम से उन्हें सम्मान मिलना बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया के सकारात्मक प्रभावों को ही हमें ग्रहण करना चाहिए न कि इसके माध्यम से गलत विचारों का प्रेषण हो। छोगाराम नरसाणा ने कहा कि मंच ने शिक्षा प्रोत्साहन की समाज में जो अलख जगाई है वह निरन्तर जारी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्ति के साथ साथ हमें समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों को हटाने के लिए भी युवा वर्ग को आगे आना चाहिए। रमेशकुमार सियाणा ने कहा कि शिक्षा के प्रति जागृति मंच का कार्य बहुत सुन्दर और सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कम पढे लिखे है उनका सेन सेवा समिति में स्वागत है। समाज सेवा का क्षेत्र बहुत विस्तृत है। ईश्वरलाल सेन ने कहा कि हमें धार्मिक मन्दिरों का नहीं बल्कि शिक्षा मन्दिरों का निर्माण करना होगा। बैठक में उत्तमकुमार गोयल, जबराराम भाटी, सतीश कुमार भाटी, माधाराम भाटी, राजेश आजोदर ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। अध्यक्ष सांवलाराम परमार ने आभार प्रकट किया। इस मौके मोहनलाल दौलपुरा, होथीराम चाटवाड़ा, उकाजी कागमाला, भरतराम, सूरजमल मालवाड़ा, मांगीलाल सेवड़ी, रमेश दांतवाड़ा, जबरमल भाटी, किरण कुमार दौलपुरा, भरत अरणाय, हंजारीमल सांचौर, गणपत नरसाणा, त्रिकम राठौड़, प्रकाश आजोदर, लखमाराम, रेवाराम जुंजाणी, कान्तिलाल राठौड़, जैसाराम पंसेरी, आईदानराम सावीधर, रमेश बोरटा मंगलाराम सहित दर्जनों लोग सहीत
शैलेष भाई लोपोनी चुरा सामाजिक कार्यकर्त्ता भी वहा पर मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ