सियाणा (जालोर). डुडसी प्याऊ के पास बागरा मार्ग पर रविवार दोपहर बाद एक टेम्पों ने की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र गंभीर घायल हो गए। जानकारी मिलते तत्काल प्रभाव से लोगों ने उन्हें जालोर अस्पताल में भर्ती करवाया।
जानकारी के मुताबिक आकोली निवासी श्रवणपुरी उसकी पत्नी व मासूम नक्ष्य के साथ आकोली से बागरा जा रहे थे। इस दौरान अचानक बागरा की ओर आ रहे टैम्पों ने उन्हे टक्कर मार दी। जिससे पिता व बेटा गंभीर घायल हो गए। दुघर्टना की सुचना मिलते ही कई लोग मौके पर पहुंचे। बागरा निवासी समाजसेवी रविन्द्र, आकोली सरपंच पति खेराज रेगर गाडी लेकर मौके पर पहुंचे और तत्काल उन्हे गाडी में लेकर जालोर मुख्य अस्पताल ले गए। उन्होंने बताया कि मासूम नक्ष्य की आंख व नाक पर गंभीर चोटें पहुंची है। पिता श्रवण के पैर को फैक्चर हो गया हैं। सूचना मिलने पर बागरा पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने में रखवाया। टेम्पो चालक दुर्घटना के बाद से ही मौके से फरार हो गया था
0 टिप्पणियाँ