पाली के बांगड़ अस्पताल में राजपुरोहित समाज द्वारा श्री खेतेश्वर जल गृह का हुआ शुभारंभ
मोदरान न्यूज के लिए पाली से
प्रकाश पुरोहित की रिपोर्ट
राजपुरोहित युवा संगठन संस्थान पाली की पुरी टीम द्वारा पाली बांगड़ अस्पताल मे श्री खेतेश्वर जल गृह का शुभारंभ ब्रहम सावीत्री सिद्ध पीठ आसोत्रा के पीठाधीश्वर, व ब्रहम समाज के गुरूवर श्री श्री 1008 श्री तुलछारामजी महाराज के कर कमलो द्वारा आयोजित कर बुधवार को शुभारंभ किया गया ।
इस शुभ घड़ी के शुभ अवसर पर पाली एस पी दीपक भार्गव, पाली जिला कांग्रेस अध्यक्ष चुन्नीलाल राजपुरोहित, पाली जिला भाजपा अध्यक्ष करणसिंह नेतरा व मनोहरसिंह निंबाड़ा पीएमओ बांगड़ अस्पताल पाली, सुरेन्द्रसिंह पुनायता उपजिला कलेक्टर जयपुर, और राजपुरोहित समाज के सैकड़ों भामाशाह व समाजसेवको उपस्थिति थी ।
इस श्री खेतेश्वर जल गृह को बनाने का श्रैय राजपुरोहित युवा संगठन सस्थान के सदस्यो को जाता है ।
0 टिप्पणियाँ