प्राईवेट बस ड्राईवर व बस मालिको की मनमानी से कई यात्रीयो की ट्रैन का टिकट रद्द हुए वही आगे की यात्रा भी रद्द करनी पडी
मोदरान न्यूज
जालोर जिले मे सैकडो अलग अलग ट्रावेल्सो की बसे जालोर जिले के कई गावो से होकर अहमदाबाद,सुरत, मुम्बई व पुना तक चलती जिसमे कई बसों का संचालन परिवहन विभाग की मिलीभक्ती के कारण अवैध रुप से चल रहा है जो किसी भी यात्रीयो की प्रवाह किये अपने मन मर्जी व अवैध रुप से मनमाना किराया वसुली के साथ दोपहर बारह बजे से रात बारह बजे तक सैकडो बसों का प्रतीदिन संचालन हो रहा है
मिली जानकारी के पिछली रात बुधवार को अहमदाबाद के लिए साईबाबा ट्रावेल्स की बस सायला,सियावट,थलवाड,धानसा,मोदरान,वाडा,लुर,भीनमाल की सवारीयो को लेकर निकली थी लेकिन तकनिकी खराबी के बाद ट्रायर पिंचर हो जाने बाद भीनमाल के पास केसरिया रेस्टोरेन्ट पर बस को रात्री 11:30PMको बस को छोड बस मालीक व ड्राईवर वहा से भाग गये वही सुबह छः बजे तक बस का कोई वारीश नही आया वही ईस बस मे यात्रा कर रहे यात्रीयों की आगे की यात्रा के बडी मुस्क़ील से कंन्फार्म टिकट बनाये थे वो भी रद्द हो गये जबकी बस मालिको यात्रीयो को दुसरी बस मे बिठा कर गतव्य स्टेशन की समय पर यात्रा करवानी चाहीए लेकिन ऐसे बस छोड कर भाग जाने पर यात्रीयो पर क्या बिती होगी वो तो यात्रा करने वाले यात्री ही जाने
बस मे सवार यात्रीयो ने बताया कि साईबाबा ट्रावेल्स के बस नम्बर जीजे08 डब्लयु9002 के मालीक पठान सरीफखान से भी सम्पर्क करने कि कौशिस किया लेकिन नही हो सका
यात्रीयों ने जिला परिवहन विभाग से जिले मे चल रही ऐसी अवैध बस मालिको पर कार्यवाही कर बंद करने की मांग किया है
0 टिप्पणियाँ