मोदरान ने एटीएम सुविधा न होने के काऱण ग्रामिणो के साथ दर्शनार्थियो को भी भारी परेशानी
मोदरान न्यूज
17july2016
स्थानीय श्री आशापुरी महोदरी माताजी तिर्थ व मोदरान गांव के किसी भी जगह पर एटीएम मशीन नही लगी होने के कारण मोदरान सहित आसपास के दो दर्जन गावो व यहा आने जाने वाले दर्शानार्थीयो को नकदी निकालने मे भारी परेशानी के साथ समय की हानी हो रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदरान मे करीब दस हजार की आबादी रहती है वही यहा पर जालोर जिले व भीनमाल तहसिल के बीच ब्रोडगेज का मुख्य रेलवे स्टेशन मोदरान है जहा पर प्रतीदिन हजारो यात्रीयो का नजदिक के करीब दो दर्जन गावो से ग्रामिणो का आना जाना रहता है वही यहा पर मात्र एक राजस्थान मरुधरा ग्रामिण बैक है जिसने लोगो दो साल से हजारो ग्रामिणो को एटीएम तो दे दिया लेकिन पैसा लेने के लिए बागरा ,रामसीन,जालोर व भीनमाल जाना पडता है यहा पर ईस बैंक के अलावावअन्य कोई राष्ट्रकुत बैक व बैक एटीएम नही है वही यहा पर आस पास के कई गावो के हजारो लोगो के मरुधरा ग्रामिण बैक मे खाते है लेकिन एटीएम मशिन नही होने पर लम्बी लम्बी कतार में खडे रह कर बैंक मे से पैसे लेना पडता है
वही यहा पर आस पास के गावो से हजारो सरकारी व अर्ध सरकारी कर्मचारीयो व स्कुली बच्चो का आना जाना रहता है वही यहा पर पास मे मुंदडा-भटिडा तेल पाईप लाईन गुजरती है जिसके कई कर्मचारी यहा पर ऱहते है जिनको पैसो की जरुरत होने पर दरदर भटकना पडता है प्रशासन से कई बार मांग किया लेकिन ग्रामिणो की मांग है कि मोदरान मे एक राष्टकृर्त बैक व एटीएम की सख्त जरुरत है लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है
ईनका क्या कहना है
⭕मेरा व्यवसाय निजामाबाद मे है लेकिन मुझे मोदरान मे एटीएम मशिन नही होने के कारण जालोर या भीनमाल जाना पडता है जहा पुरा दिन समय खराब हो जाता है वही पैसो की बरबादी भी होती है
अर्जुनसिंह राठौड
प्रवासी व्यापारी
निजामाबाद
⭕मोदरान रेलवे स्टेशन सहीत श्री आशापुरी महोदरी माताजी तिर्थ धाम मोदरान मे पुरे दिन हजारो यात्रीयो का आवागमन रहता है लेकिन कभी कभी पैसो की जरुर पडने पर यात्रीयो को भारी परेशानीयो का सामना करना पडता है यहा आशापुरी माताजी मंदिर व रेलवे स्टेशन पर एटीएम की यात्रीयो को सख्त जरुरत पडती है यहा पर एटीएम लगवाना चाहीए ताकी यात्री के साथ ग्रामिणो को भी जो प्रदेश से पैसा भेजेने पर एटीएम से निकालने मे सुविधा मिल सकेगी
गिरधारीसिंह राजपुरोहित (राईगोणी)
सरपंच , मोदरान ग्राम पंचायत
⭕मोदरां माताजी के मंदिर पर हर रोज दर्शनार्थीयो का आना जाना रहता है यहा पर उन्हे पैसो की जरुरत होने पर एटीएम के बारे मे पुछत रहतेे है अगर श्री आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर मे एटीएम लगा दिया जाये तो ग्रामिणो के साथ दर्शनार्थियो की समस्या का समाधान भी हो सकता है वही यहा पर एटीएम सुरक्षा की दृष्टी से भी लोकेशन. सही है
पीरसिंह राजपुरोहित
वरिष्ट सामाजिक कार्यक्रता मोदरा (जालोर)
⭕यहा पर बाहर गाव से कई बार लोगो का आना जाना रहता है लेकिन एटीएम सुविधा नही होने पर परेशान होना पडता है
विनोदकुमार पुनिया
⭕ मोदरान पुलिस चौकी प्रभारी
यहा पर आने वाले दर्शानार्थियो के मंदिर व गौ शाला के लिए दान के लिए रसीद कटवाने की जिज्ञासा होती है लेकिन पास मे नकदी नही होने पर एटीएम के बारे मे पुछते है लेकिन एटीएम जालोर भीनमाल का बताने पर परेशानी का सामना करना पडता है यहा पर एटीएम की बहुत जरुरत है लेकिन प्रशासन ध्यान नही दे रहा है
छैलसिंह राठौड़
कोषाध्यक्ष
श्री आशापुरी महोदरी माताजी टस्ट कमेटी मोदरान
♨मोदरान न्युज♨
0 टिप्पणियाँ