मोदरान : ग्राम पंचायत मुख्यालय आने के लिए आजादी के 70 साल बाद भी पक्की सडक नसीब नही ,बरसात मे ग्रामिण परेशान
मोदरान न्यूज
जेजे राजपुरोहित
स्थानिय ग्राम पंचायत का एक गांव ऐसा भी है जहा आजादी के 70 वर्ष बित जाने के बावजुद मात्र तेरह किलोमिटर मोदरान की ढाणी से मोदरान ग्राम पंचायत मुख्यालय तक डामरीकरण पक्की सडक नही जोडे जाने के कारण लोगो का बरसात के मौसम मे पंचायत व रेलवे स्टेशन तक आने मे सम्पर्क कट जाता है वही मोदरान आने के लिए करीब बीस किलोमीटर दुर बासडाधनजी होकर घुम कर आना पडता है वही ईस गाव की ग्रामिण जनता को ग्राम पंचायत रेलवे स्टेशन व चिकीत्सालय सहीत सभी छोटे बडे रोजमरा के काम के लिए मोदरान ग्राम पंचायत मुख्यालय आने के लिए कच्ची सडक से आना पडता है जहा बरसात के मौसम मे गड्डो मे पानी भर जाता है वही पक्का डामरिकरण सडक नही होने के कारण ईस गांव का बरसात के मौसम मे तीन चार माह तक गाव का सम्पर्क कट जाता है
ज्ञात रहे कि मोदरां की ढाणी मोदरान ग्राम पंचायत की तेरहवी वार्ड में आया हुआ है वही गांव में सात सौ घरो की आबादी है लेकिन मोदरान ग्राम पचायत के सभी सरपंचो के कार्यकाल मे मोदरां की ढाणी से मोदरान ग्राम तक पक्की सडक या सीसी रोड तक नही बनाया
⭕यह कहना है
हमने अभी रवीवार से ही ग्रैवल सडक का मरम्मत कार्य प्रारम्भ करवा दिया है वही पक्की सडक के लिए सासंद महोदय व भीनमाल विधायक को अवगत करवा दिया है
-गिरधारीसिंह राईगोणी
सरपंच ग्राम पंचायत मोदरान
⭕हमने कई बार जिला प्रशासन व ग्राम पंचायत को अवगत करवाया है लेकिन अभी तक किसी भी अधीकारी ने पक्की सडक के लिए कोई कारवाही नही किया है जिससे बरसात मे हम ग्रामवासीयो को परेशानी होती है
लक्ष्मन पटेल S%मोड़ाजी (लसाराम) मोदरान की ढाणी
0 टिप्पणियाँ