मात पिता की यादगार मे विद्यालय का मुख्य द्रार बनाया
मोदरान न्यूज
जेजे मोदरान
17August2016.
स्थानिय रेलवे स्टेशन पर स्थित राजकिय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोदरान स्टेशन पंस.जसवन्तपुरा में अपने मात-पिता की याद में मुख्य द्रार बना कर विद्यालय को भेट किया
सुत्रो से मिलीजानकारी के अनुसार समाजसेवी भवरसिंह राजपुरोहित ने मोदरान स्टेशन पर स्थित विद्यालय का मुख्य द्रार बनवाकर अपने मात-पिता स्वर्गिय गवरी देवी धर्मपत्नी भोलजी जागरवाल की यादगार में स्वतंत्रा दिवस के दौरान बनवा कर विद्यालय को गेट मुख्यद्रार भेट किया विद्यालय परिवार ने राजपुरोहित को माला पहना कर सम्मानित किया
0 टिप्पणियाँ