Ticker

6/recent/ticker-posts

जालोर:अग्रवाल युवक की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री को मानवीय सरोकार याद दिलाया

गमगीन माहौल में हुई अग्रवाल युवक की अंत्येस्टि

MODRAN NEWS

सिरोही | जालोर में शुक्रवार को पाड़ीव निवासी जितेंद्रकुमार के पुत्र कपिल अग्रवाल  उम्र -27 की दिनदहाड़े हुई हत्या से मौत हो गई | जिसका समाचार सुनते ही गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई | मृतक का शव पहुंचते ही गमगीन माहौल हो गया | घटना की सुचना सोशियल मिडिया पर तेजी से वायरल आमलोगों तक पहुंचने से हर कोई स्तब्ध हो गया।
शनिवार को दोपहर करीब 11 बजे मृतक का भाई पंहुचा मृतक के पिता जितेंद्र व उसकी माता व बहिनो पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था | लोग उन्हें सांत्वना देकर ढांढस बंधा रहे थे |
शनिवार को सवेरे लोगो ने मृतक कपिल को पुष्पांजलि अर्पित की तथा उसके 4 महीने के मासूम बेटे को अर्थी के पास ले जाया गया तो मासूम इतनी भीड़ को देखकर हक्का बक्का रह गया | मासूम को क्या मालुम था की अपने धंधे से फुर्सत में कभी अपने गौद में बिठा कर खिलोनो से खैलाने वाले उसके पापा का छाया भगवान उठा लेगा | इस दृश्य को देखकर हर किसी के आँखों में से आंसू छलक पड़े | इस निर्मम हत्याकांड को लेकर हर किसी के चेहरे पर दुःख के साथ आक्रोश साफ झलक रहा था | शवयात्रा में सिरोही, जालोर, पाली, सूरत, राजकोट, अमीरगढ़, जयपुर समेत दूरदराज से अग्रवाल समाज व 36 कौम के लोगो ने शिरकत दी |
- भैया एक बार तो मुझसे बोलो
भाई के शव की अंतिमयात्रा की तैयारी के समय मृतक की बहिन के विलाप को देखा नहीं जा रहा था।
हत्यारे को लेकर लोगो ने कहा ऐसे लोग मानवता पर कलंक है |
- जघन्य हत्याकांड की 36 कौम ने भर्त्सना की
जालोर में दिनदहाड़े हुई इस निर्मम हत्याकांड को लेकर हर किसी शख्स के मुँह से निंदा करते हुए दिखाई दिए | हत्याकांड को लेकर आमजन में आक्रोश दिखाई दिया |  उल्लेखनीय है कि जालोर शहर के झरनेश्वर मंदिर रोड पर शुक्रवार शाम को बाइक सवार दो आरोपितो ने पाड़ीव निवासी कपिल अग्रवाल (27) पुत्र जितेंद्र अग्रवाल की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर  दी थी |  हालांकि पुलिस की ओर से हर पहलू को ध्यान में रखते हुए अनुसन्धान किया जा रहा है |  इस मौके पर रामेश्वरलाल अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, मक्खनलाल अग्रवाल जावाल ,अरुण परसरामपुरिया, नरेंद्रभाई बालू, पोपटलाल अग्रवाल, दिनेश बिंदल, गंगाराम गोयल, प्रकाशभाई अग्रवाल जावाल , अशोक गर्ग आबूरोड, कैलाश बंसल, सत्यनारायण सियाणा, सुनील गुप्ता, रामगोपाल बागरा, अनिल अग्रवाल रेवदर, बजरंगलाल नवारा, राजेंद्रप्रसाद अमीरगढ़, राधेश्याम पिंडवाड़ा,राधेश्याम बागरा, प्रवीण अग्रवाल जावाल, पाड़ीव उपसरपंच लक्ष्मण माली,   पत्रकार मोहनभाई देशप्रेमी,वचनसिंह बालेचा, गुलाबसिंह राव, हिम्मत पुरोहित, वार्डपंच शंकर राणा, वार्डपंच नारायण मेघवाल समेत सैकड़ो ग्रामीण व अगवाल समाज व् 36 कौम के गणमान्य लोग उपस्थित थे  ----------------+------
~~~~~~~~~~
राजस्थान में सोसियल साइड पर चर्चित पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी पाली ने इस हत्या कांड की कड़ी निदा करते हुए राजस्थान की मुख्यमंत्री वशुन्धरा राजे सिंधिया को मानवीय सरोकार को याद दिलाने के लिए पत्र लिखा और कहा प्रदेश में सबसे अग्रणीय समाज में अग्रवालों का नाम आता है अग्रवाल आयकर रिटन .दानदाताओ भामासाह के साथ व्यापार इंडस्टीज के साथ समाज और सरकार के सहयोग में साथ रहता है और उसी अग्रवाल समाज के युवा की निर्मम हत्या हो जाती है और सरकार का मंत्री जाच में तेजी लाने या म्रतक परिवार को संवेदना तक नहीं देने पहुचे वो दुःखद है। सोसियल साइड के पिंटू अग्रवाल ने माननीय मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को पत्र में आग्रह किया की म्रतक के एक परिजन को सरकारी नोकरी दे और हत्यारो की जल्द गिरफ्तदारी की कार्यवाही करे।
श्री अग्रवाल ने हत्यारो की गिरफ्तदारी के साथ उच्च स्तरीय जाच की माग की और सोसियल साइड के पिंटू अग्रवाल ने कहा सरकार का यह कदम अग्रवाल समाज के साथ म्रतक के प्रति सरकार की सच्ची श्रदांजली होगी।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
- जालोर अग्रवाल भवन में सोमवार को बैठक
अग्रवाल क्षेत्रीय सभा आबूरोड के अध्यक्ष रामेश्वरलाल अग्रवाल ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जालोर में दिनदहाड़े घटित निर्मम हत्याकांड का अग्रवाल समाज कड़े शब्दों में भर्त्सना करती है | इस हत्याकांड को लेकर अग्रवाल समाज व 36 कौम के समाजो में भयंकर आक्रोश व्याप्त है | इस जधन्य हत्याकांड को लेकर 22 अगस्त 2016 सोमवार को अग्रवाल भवन जालोर में दोपहर 2 बजे बैठक बुलाई गई है जिसमे आगे की रुपरेखा तैयार की जायेगी | अग्रवाल ने पुलिस प्रशासन से नामजद हत्यारे को गिरफ्तार करने व इस हत्याकांड में लिफ्त लोगो का पर्दाफाश करने की मांग भी की | अग्रवाल ने अग्रवाल समाज व 36 कौम के लोगो कोे सोमवार को बैठक में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने का आव्हान किया है |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ