ये है एक शातिर महिला तस्कर की कहानी, मात्र 10 साल में यूं बनी गरीब से अमीर, गंवार से हाईटेक
13 Oct. 06:01
MODRAN NEWS
JJ MODRAN
सांगरिया-पाल बाईपास पर पाश्र्वनाथ सिटी स्थित भव्य हवेली से डोडा पोस्त तस्करों का नेटवर्क चलाने वाली सुमता पत्नी राजूराम भादू ठेठ ग्रामीण परिवेश की है। दस साल पूर्व वह पति के साथ बिरामी गांव स्थित ससुराल से जोधपुर आई थी।
उसके पास सिर्फ लोहे का एक बक्सा व पलंग था। वे सांगरिया में किराए के कमरे में रहते थे। इस बीच उसका सम्पर्क क्षेत्र में आने वाले शराब तस्कर राजूराम ईराम से हो गया, जो उसकी खूबसूरती पर फिदा हो गया।
जल्द ही दोनों में नजदीकियां बढ़ी। राजू ईराम हरियाणा व पंजाब से शराब से भरे ट्रक मंगवाकर गुजरात तस्करी करता है। सुमता भी उसके साथ तस्करी में शामिल हो गई थी। वह शराब से भरे ट्रकों की एस्कॉर्टिंग करने लगी।
पूरा नेटवर्क खुद ने संभालना शुरू कर दिया था। कुछ ही वर्षों में वह करोड़ों में खेलने लगी। किराए के कमरे से पाश्र्वनाथ सिटी में आ गई और वर्ष 2010 में आलीशान हवेली बनवा ली। सुमता ने अपने भाई व परिजन को भी तस्करी में शामिल कर लिया।
इनके खिलाफ भी मामले दर्ज हैं। जालोर के बागोड़ा थानान्तर्गत कूकावास निवासी राजू ईराम के खिलाफ राज्य के कई जिलों में शराब व मादक पदार्थ तस्करी के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
0 टिप्पणियाँ