आशापुरी माताजी मोदरान में दुर्गा अष्टमी पर महाआरती व यज्ञ आज. (रवीवार को)
8/10/2016
♨मोदरान न्यूज♨
✍🏽जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान
स्थानीय मोदरान नगर स्थित श्री आशापुरी माताजी देवी मंदिर में आराधना व आत्मशुद्धी साधना के पर्व शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य मे रविवार को प्रातः दस बजे दुर्गा अष्टमी महा यज्ञ का आयोजन किया जायेगा जिसकी पुर्णा आहुति व महा आरती शाम पांच बजे आयोजित किया जायेगा
इस अवसर पर हवन कि तैयारी पूर्ण रुप से हो चुकी है ईस बार दस दिवसीय नवरात्रि पर्व पर आचार्य भीमाशंकर दवे तरुण त्रिवेदी गणपति दवे अरुण दवे किशोरीलाल त्रिवेदी निखिल देव शुभम् दवे ओमकार त्रिवेदी इत्यादि यझमान ब्राह्मणों द्रारा आयोजन किया जा रहा हैं वही दस दिवस नवरात्रि पर्व पर पर पुरा दिन पंडितों द्रारा श्री दुर्गासप्तशती का पाठ नियमित रूप से किया गया जो रविवार को पुर्णाआहुती के साथ महा आरती के सम्पन्न होगा उक्त जानकारी आचार भवानीशंकर दवे ने दी
वही आशापुरी माताजी मंदिर पर नवरात्रि महोत्सव में हजारों श्रद्धालुओ की भीड़ प्रतिदिन रही व मंदिर मे दस दिवसीय सैकड़ों भावीको ने अखंड ज्योति व पंडितों व यझमानो ने धार्मिक अनुष्ठानों की पुर्णआाहुती 9अक्टूबर को अष्टमी के दिन सुबह दस से पांच बजे तक होगी वही दुर्गा अष्टमी पर माताजी का विशेष शृंगार व सात बजे सायंकाल विशेष आरती का आयोजन भी किया जायेगा
दर्शनार्थियों के लिए आशापुरी महोदरी माताजी ट्रस्ट ने ईस बार विशेष व्यवस्था कि गई है
0 टिप्पणियाँ