Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय सेना पहुँची बाखासर के बलवन्त सिंह जी केघर

भारतीय सेना पहुंची बाखासर बलवन्त सिंह जी के घर

जगमालसिंह राजपुरोहित
ठा. बलवन्त सिंह बाखासर
*मोदरान न्यूज*
राजस्थान में ये नाम किसी पहचान का मोहताज नही बच्चा बच्चा जानता है सीमावर्ती गाँव बाखासर को और वहाँ के रोबिन हुड श्री बलवन्त सिंह जी को जिन्होंने अभी तक नही सुना वे लोग गूगल कर सकते है दरअसल 60 और 70 के दशक के पच्छिमी राजस्थान के सबसे बड़े डकैत जिनसे बोर्डर पार पाकिस्तानी भी ख़ौफ़ खाते थे दरअसल कितनी ही बार पाकिस्तानियो को गाय चोरी कर पाकिस्तान ले जाते उन्होंने रोका था कुछ एक को तो गोली से भी उड़ा दिया था उनके इस साहसी कदम के कारण चोह्टन MLA खुद अब्दुल हादी परेशां हो गया और उनपर कई केस लगवा दिए थे खेर 1971 में युद्ध हुआ भारत पाक के बिच तक सेना को डाकू बलवन्त सिंह याद आये खुद ब्रिगेडियर भवानी सिंह बलवन्त सिंह से जाकर मिले और सेना को मदद करने की गुहार की

कारण बलवन्त सिंह का ननिहाल भी पाकिस्तान था सो वे पाकिस्तानी हिन्दुओ को बातचीत कर भारत के पक्ष में कर पाये एवम् पाक के गाँव गाँव चप्पे चप्पे का रास्ता बलवन्त सिंह जी जानते थे सो सेना को भी उम्मीद थी की बहुत बड़ी मदद मिल सकती थी बेजिझक बलवन्त सिंह जी सेना के साथ खड़े हुए अपनी पूरी डकैत टीम के साथ खुद उन्होंने बोर्डर पर मोर्चा सम्भाला एवम् उनकी सबसे बड़ी  कामयाबी रही पाकिस्तान के छाछरो मिट्ठी थरपारकर etc गाँवो के हिन्दुओ को एकत्रित किया और मनाया की इस युद्ध में भारतीय सेना का साथ दिया जाए उक्त गाँवों के लोगो ने बिना शर्त खुलकर भारतीय सेना का साथ दिया और पाकी सेना के एक एक ठिकाने की बंकर etc की पूरी जानकारियां इंडियन आर्मी को दी जिस कारन हम 1971 में एक बड़ी जीत हासिल कर पाये बाद में खुद तत्कालीन प्रधान मंत्री तक बलवन्त सिंह जी बाखासर द्वारा मदद के किस्से पहुंचे तो उन्होंने बलवन्त सिंह जी के सर पर जितने भी डकैती के केस थे सब फौरन हटाने की कार्यवाही की और उनके विरोधी और पाक समर्थित चोह्टन विधायक अब्दुल हादी को बस हाथ मसल कर रहना पड़ा

कल भारतीय सेना एक बार फिर बलवन्त सिंह जी के घर पहुंची और उनके पोत्र रतन सिंह जी से मिली और आह्वान किया की अगर युद्ध होता है आपसे अनुरोध करते है आपके गाँव और आसपास के गाँवों को तयार करे ताकि वे फिर से सेना की मदद कर सके

इस परिवार से उन नोजवान कश्मीरियों को जरूर सीख़ लेनी चाइये जो सेना पर पत्थर फेंकते है
भले आप सरकार की नीतियों के खिलाफ हो लेकिन अपनी जी जान से सेना की मदद कर के साबित कीजिये की हां आप देश के साथ है

@jagmal_Singh.j.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ