Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय टीम ने सरपंच राजपुरोहित के कार्यों के लिए धन्यवाद दिया

*मोदरान गाँव मे शौचालय निर्माण का भौतिक सत्यापन करवाने के लिए सरपंच राजपुरोहित को धन्यवाद दिया*

*मोदरान न्यूज़*
*✍🏻जे जे मोदरान*

स्थानिय ग्राम पंचायत  मोदरान (जालौर) का जिला स्तरीय ओ डी एफ टीम द्वारा मंगलवार को जालोर जिला मुख्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरी राम मीणा के निर्देशानुसार मोदरान गाँव मे शौचालय निर्माण कि भौतिक सत्यापन घर घर जाकर किया गया  जिला स्तरीय  ओ.डी.एफ टीम द्धारा ग्राम पंचायत मोदरान के  घर घर में बने खुले से शौच मुक्ति से बनाऐ गए नव निर्मित शोचालयो का भौतिक सत्यापन करवाया गया।
  दल प्रभारी पोकाराम सोलंकी पी.ई.ओ.,प.स.भीनमाल ,सी.के .शर्मा ,संरपच वरदाराम माली कोटकास्ता , पोकरराम जे.टी.ए. भीनमाल , तुलसाराम पत्रिका संवाददाता भीनमाल , गिरधारीसिंह राजपुरोहित संरपच मोदरान , राजीव पंवार पी.ई.ओ. जसवन्तपुरा ,पृथ्वीसिंह पी.ई.ओ. ,एंव जालमसिंह बी.सी.ओ. जसवन्तपुरा ग्रामसेवक शैतानसिंह एंव ग्रामीणो की मोजुदगी मे निरीक्षण किया गया।
  साथ ही सभी के बने शौचालयो के उपयोग की जानकारी व फायदो व बिमारीयो.की भी साथ साथ जानकारी दी। ईस अवसर पर जिला स्तरीय स्वच्छता टीम ने  सराहनीय कार्य व स्वच्छ भारत मिशन मे ग्राम पंचायत मोदरान की तत्परता से ओ डी एफ करवाने पर सरपंच गिरधारी सिंह राजपुरोहित मोदरान को हार्दिक बधाई के साथ साथ सराहनीय कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ