मोदरान में पांच दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादन कार्य एवं समाज सेवा शिविर प्रारम्भ
जे जे राजपुरोहित
मोदरान न्यूज
8 नवम्बर 2016
स्थानिय आशापुरी आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मोदरान स्टेशन पर पांच दिवसीय समाजोउपयोगि उत्पादन कार्य व समाज सेवा शिविर का शुभारंभ मुख्यअतिथी मोदरान ग्राम पंचायत के सरपंच गिरधारी सिंह राजपुरोहित ने झंडा रोहण कर किया
ईस अवसर पर सरपंच श्री राजपुरोहित ने समाजोपयोगि शिविर को बारे व स्वस्थ भारत मिशन के तहत अपने आसपास में सफाई अभियान पर विशेष कार्य कर स्वस्थ रहने का संदेश छात्राओं को दिया वही सरपंच श्री राजपुरोहित ने स्थानिय विधालय की चारदिवारी का शीघ्र ही नवीनीकरण करवावाने कि प्रयास कर पुरा करने सा कहा गया
शिविराध्यक्ष श्री जितेन्द्रसिंह चारण ने शिवीर मे अनुशासित रहकर श्रम दान व स्वच्छता को जीवन मे उतारने की प्रेरणा दी
शिवीर प्रभारी अमराराम आर्य ने पांच दिवीसीय समाजोपयोगी शिवीर की गतिविधियों पर परिचय देते हुए छात्र छात्राओ को जानकारी दी गई
शिविर समारोह के शुभारंभ पर गणमान्य नागरिक मालमसिंह, रामसिंह मेडतीया, दशरथ सिंह जेतावत, नरेन्द्र मेवाडा, सुरेश,लाखसिंह, प्रेमप्रकाश, पहाडसिंह, मंजु मूंडेल, मनिषा मीणा, अम्बालाल,नंदाराम डारा, अशोक गु्र्जर, हिम्मताराम ,जगमालसिंह राजपुरोहित सहित गणमान्य नागरिक व विधालय के अध्यापकगण उपस्थित रहे वही पुरे दिन छात्र-छात्राओ ने सफाई अभियान व श्रम दान ते तहत विधालय परिचर खेल मैदान व मुख्य द्रार पर साफ सफाई कर श्रम दान किया
0 टिप्पणियाँ