Ticker

6/recent/ticker-posts

जालोर के ग्रैनाईट फैक्ट्री मालिक के खाते में करोडो रुपये की जाँच मेंजुडी सीबीआई व ईनकम टैक्स विभाग

जालोर के फेक्ट्री मालिक के खाते में करोडो रूपए की जाँच में सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग जुटा।
    *_जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान_*
        December 22, 2016

जालोर के फेक्ट्री मालिक के खाते में करोडो रूपए की जाँच में सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग जुटा।

जालोर के एक ग्रेनाईट मालिक के खाते में 16 करोड़ रूपए , सीबीआई कर रही है जाँच।
जालोर ग्रेनाइट इंडस्ट्रीज में प्रतिमाह करोडो रूपए की टैक्स चोरी कोई नहीं बात नहीं है। जालोर के एक नामचीन ग्रेनाईट फेक्ट्री के मालिक के खाते में पिछले साल जमा हुए 16 करोड़ से अधिक की राशि को लेकर राजस्थान का इनकम टैक्स विभाग और सीबीआई की पूरी टीम इस पूरे मामले में छानबीन कर रही है। वीरम टीवी को मिली जानकारी के अनुसार जालोर में एक 45 बीघा कृषि भूमि की उन्होंने 10 लाख रुपये प्रति बीघा से खरीद कर एक कंपनी को उन्होंने 40 लाख रूपए प्रति बीघा के भाव से बेच कर 16 करोड़ से ज्यादा की राशि उन्होंने चेक से प्राप्त कर गरीब किसान परिवार को 10 लाख रूपए के हिसाब से रूपए नकद चुकता कर दिये। फेक्ट्री मालिक ने कृषि भूमि की रजिस्ट्री भी उसी कंपनी के नाम करवाकर किसानों को भी अपने चंगुल में फसा दिया। फेक्ट्री मालिक के खातों की जाँच सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग पूरी ईमानदारी के साथ जाँच करे तो जालोर का यह टैक्स चोरी का इतना बड़ा यह पहला मामला होगा। शेष खबर अगले एपिशोड में पूरी जानकारी दस्तस्वेजो सहित , देखते रहिए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ