Ticker

6/recent/ticker-posts

यह 3 सेटिंग्स बदलते ही बदल जायेगा आपका फ़ोन, कोई पूछे तो भी न बताना

यह 3 सेटिंग्स बदलते ही बदल जायेगा आपका फ़ोन, कोई पूछे तो भी न बताना

 

मोदरान न्यूज



आपके स्मार्टफोन में सेटिंग्स में कई ऐसे एडवांस फीचर होते हैं जिनको ऑन करते ही आपका मोबाइल बेहतरीन तरीके से कार्य करने लगता है। इसमें से कुछ सेटिंग्स तो ऑटोमेटिकली ऑन होती हैं जबकि कुछ को मैनुअल तरीके से ऑन करना पड़ता है। तो आज हम आपको इस स्मार्टफोन की तीन ऐसी सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपना आते ही आपका फोन पूरी तरह से बदल जाएगा। हालांकि यह बदलाव सिर्फ सॉफ्टवेयर में आएगा फोन के रंग या बॉडी में नहीं।


1. नोटिफिकेशन:



Third party image reference


आप अपने फोन में डाटा ऑन करते ही आने वाली नोटिफिकेशंस को पूरी तरह से बंद कर सकते हैं। दअरसल इसके लिए आपको आपके मोबाइल में सेटिंग्स में जाकर नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा। फिर On tha lock screen पर क्लिक करना पड़ेगा तथा वहां पर जाकर Hide sensitive notification contant को सेलेक्ट करें। ऐसा करते ही आपके फोन में आने वाली जबरदस्ती नोटिफिकेशन पूर्णतया बंद हो जाएंगी।

2. अनचाहे एड्स से छुटकारा पाकर:



Third party image reference


आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आप अपने फोन में अचानक देखने वाले एड्स को हमेशा के लिए बंद कर सकते हैं। इसके लिए आपको Setting> Google> Ads> Opt out of ads personalization को ऑन करना होगा। ऐसा करते ही आपके फ़ोन से फालतू के विज्ञापन बंद हो जाएंगे।

3. मोबाइल प्रोटेक्ट करके:



Third party image reference


आज के समय में अपने फोन को वायरस जैसी समस्या से बचा पाना वाकई में एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में Google Play के द्वारा एंड्रॉयड यूजर्स को एक बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर आगे दी गई निर्देशन के अनुसार परिवर्तन करना पड़ेगा। और आपका फोन एप्लीकेशन के साथ आने वाले वायरसों से पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगा। Setting> Google> Security> Google Play Protect> Turn on करना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ