Ticker

6/recent/ticker-posts

बदलते नामो कि फेहरिस्त में जुडा जालोर जिले  का एक गाँव का नाम नरपुरा*

बदलते नामो कि फेहरिस्त में जुडा जालोर जिले  का एक गाँव का नाम नरपुरा

मोदरान न्यूज
जगमाल सिंह राजपूरोहित 
09 Aug 2018

मोदरान @ ये दौर है नामो के बदलने का, जैसे कि गुणगाँव का ग्रुरुग्राम और मुग़लसरायं जंक्शन का दीनदयाल उपध्याय जंक्शन ताज़ा उदाहरण है हम सबके सामने।
तो अब इसी फेहरिस्त में राजस्थान  के बाड़मेर और झुझुनू के साथ ही जालोर जिले का एक गाँव नाम भी जुड़ गया है।
जी हाँ जालोर जिले का नरपडा गाँव इस गाँव को अब नरपुरा गाँव के नाम से जाना और पहचाना जायेगा।

*राजस्थान मे तीन गांवों के बदले नाम*

दरसल राजस्थान सरकार ने कुछ गांवों के नाम बदल दिए हैं।
इनमें बाड़मेर जिले का मियां का बाड़ा,
जालोर का नरपडा तथा
झुंझनू जिले का इस्माइलपुर है।
राज्य सरकार ने इस गांवों के नाम बदले जाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा था।
केंद्र सरकार के इस प्रस्ताव को स्वीकार करते ही इन गावों के नए नाम अमल में आ गए हैं।
करीब डेढ़ हजार की आबादी वाला मियों का बाड़ा अब महेशनगर के नाम से जाना जाएगा।
इसके साथ ही 1500 की आबादी वाले इस गांव को नई पहचान मिल गई है।
इसी तरह जालोर जिले का नरपडा अब नरपुरा तथा झुंझनू जिले का इस्माइलपुर अब पिछनवा खुर्द के नाम से जाना जाएगा।
गांवों, कस्बों, शहरों, रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थानों के नाम परिवर्तन के प्रस्तावों की जांच व देख-रेख के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय नोडल एजेंसी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ