मोदरान में पांचवी बार निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन
मोदरान न्यूज
जे जे राजपुरोहित
19जनवरी
स्थानीय श्रीमती फाऊबाई त्रिलोकचन्द रतनपुरा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरुवार को ग्लोबल अस्पताल एण्ड रिसर्च सेन्टर माउण्ट आबू द्वारा संचालित ग्लोबल नेत्र संस्थान आबूरोड ,जिला अन्धता निवारण समिति जालोर व मोदरान निवासी डाई बाई पत्नी भबुतमल जैन बालर के सौजन्य से पांचवी बार निःशुल्क नेत्र चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया
शिविर प्रभारी मांगीलाल मारु ने बताया की सुबह दस बजे से दो बजे तक तीन सौ नेत्र मरीजों का नेत्र जांच परीक्षण कर आवश्यकतामंद मरीजों को दवाई एव नम्बरीक चश्मे निःशुल्क वितरित किया गया ईस नेत्र शिविर मे ग्लोबल नेत्र संस्थान के ड्रॉ अभिमन्यु व उनकी पुरी टीम ने अपनी सराहनीय सेवाए दि गई
वही 35 नेत्र मरीजों के मोतीया की जांच कर ईन मरीजों को आपरेशन हेतु ग्लोबल अस्पताल आबूरोड तलहटी ले जाया गया
ईस नेत्र जांच शिविर में स्थानीय निवासी चम्पालाल बी जैन , शान्तिलाल बालर ,ड्रॉ.भवरलाल विश्नोई, सरपंच गिरधारीसिंह राजपुरोहित, जगमालसिंह राजपुरोहित सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ