मोदरान मे पंडित दिन दयाल उपाध्याय शिविर का आयोजन
मोदरान न्यूज
जेजे राजपुरोहित
20जनवरी2017
स्थानीय अटल सेवा केन्द्र पर शुक्रवार को दोपहर को जालोर जिला प्रशासनिक अधिकारीयो के समक्ष पंडित दिन दयाल उपाध्याय शिविर का आयोजन किया गया
सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसारशिविर में मौके पर पेऩ्शन,खाद्यान्न, चिकित्सा, राजस्व, सम्बन्धित समस्याओं का समाधान किया गया
ईस अवसर पर उपखन्ड अधिकारी चैनाराम चौधरी, विकास अधिकारी दिनेश शर्मा , नायब तहसीलदार भागीरथ विश्र्नोई, सरपंच गिरधारीसिंह राजपुरोहित मोदरान, ग्रामसेवक व पदेन सचिव शैतान सिंह, मोदरान ड्रॉक्टर भवरलाल विश्नोई, आयुर्वेद वैध मुकेश सोनगरा, चम्पालाल सोलंकी एमएन,चिरंजीलाल एलटी चिकित्सालय मोदरान, पटवारी लीलाराम मोदरान ,आर आई राधेश्याम पुरोहित मोदरान,आर आई नैनसिंह मांडोली ,लीलाराम जीआरएस खानपुर,पुखराज जोडवाडा,रमेश शर्मा, अमित सिंह जे टी ओ,भरत कुमार एल डी सी,जसवन्पुरा, पशु चिकित्सक ड्रा हंसराज मीना, ताराचंद मीणा कृषी पर्यवेक्षक पुर्व सरपंच भवरसिंह सोढा, पीर सिंह राजपुरोहित, सहित सैकड़ों ग्रामीण ,महिलाए व समाजसेवी लोग शिविर मे उपस्थित रहकर प्रशासनिक अधिकारीयो से अपनी समस्याओं को रखा गया जिसमें अधिकांश समस्याओं या मौके पर ही समाधान किया गया.
0 टिप्पणियाँ