Ticker

6/recent/ticker-posts

पलानीस्वामी बनेंगे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री

फोटो -मोदरान न्यूज

बड़ी खबर: पलानीस्वामी बने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, 15 दिन में बहुमत साबित करने की रहेगी चुनौती

मोदरान न्यूज

चेन्नई। ।

तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्ना द्रमुक) के विधायक दल के नवनियुक्त नेता ई के पलानीस्वामी को गुरुवार को मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया और उन्हें 15 दिन के भीतर बहुमत साबित करने को कहा।

पलानीस्वामी दोपहर 11:30 बजे राज्यपाल से मिले। इसी मुलाकात के दौरान राव ने पलानीस्वामी को मुख्यमंत्री की नियुक्ति का पत्र सौंपा जिसमें उनसे अपने मंत्रिमंडल का गठन और 15 दिन के भीतर बहुमत साबित करने को कहा गया है।

पलानीस्वामी को अन्ना द्रमुक की महासचिव वी के शशिकला के बाद पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया था। शशिकला आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा दोषी करार दी गयी थीं और उन्हें चार वर्ष की कैद की सजा सुनाई गई। उन्होंने बुधवार को बेंगलुरु की एक अदालत में समर्पण कर दिया था जहां से उन्हें परप्पाना अग्रहारा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया था।

चुने गए थे विधायक दल के नेता

इससे पहले आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में शशिकला के दोषी करार दिए जाने के बाद एआईएडीएमके विधायकों की चेन्नई के गोल्डन बे रिजॉर्ट में बैठक हुई। शशिकला खेमे ने ईके पलानीस्वामी को अपना नया नेता चुना।

शशिकला के करीबी माने जाने वाले पांच बार के विधायक पलानीस्वामी सलेम जिले के कद्दावर नेता हैं। अभी उनके पास राजमार्ग, लोक निमार्ण और लघु बंदरगाह विभाग है। वह जयललिता सरकार में भी मंत्री थे।

'अम्मा की सरकार का गठन'

सुप्रीम कोर्ट ने दो दशक पुराने मामले में शशिकला समेत तीन अभियुक्तों को चार साल कैद और 10 करोड़ के जुर्माने की सजा सुनाई है। पलानीस्वामी ने कहा कि हमने च्अम्मा की सरकारज् का गठन करने का दावा करते हुए एक पत्र राज्यपाल को भेजा है।

इस बीच पुलिस ने पन्नीरसेल्वम के समर्थकों को गोल्डन बे रिजॉर्ट की तरफ जाते वक्त रोक दिया। सियासी संकट के दौरान शशिकला ने अपने समर्थक 129 विधायकों को कई दिन इसी रिजॉर्ट में रोका हुआ है।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ