Ticker

6/recent/ticker-posts

दो ट्क गायो को ठुंस ठुंस कर भर कर ले जा रहे ट्रक पकड़ा, दो गाय मृत मिली

दो ट्रकों में ठूंस-ठूंस कर भरे थे गायों को पकड़ाए, दो मृत मिली

सिवनी मालवा। बुधवार को सुबह और शाम के समय ग्रामीणों, टोल टैक्स कर्मचारियों व पुलिस की सक्रियता के चलते दो मवेशियों े भरे दो ट्रक पकड़ाए हैं। ट्रक में ठूंस-ठूंस कर मवेशी भरे होने के चलते कई मवेशी मृत अवस्था में मिले हैं। कार्रवाई के दौरान सहायक उपनिरीक्षक मदन बागड़ी, प्रधान आरक्षक कैलाश बरकुड़, आरक्षक अभिषेक दामड़े, अरविंद बैरागी, अशोक मीणा, गौ सुरक्षा समिति सदस्य दुर्गेश बैरागी, शेरङ्क्षसह सहित ग्रामीण एवं टोलटैक्स कर्मचारी उपस्थित थे।

मामला एक - ट्रक क्रमांक एचआर 38 क्यू 3942 बुधवार सुबह लगभग 4 बजे पगढाल टोल टैक्स से गुजर रहा था उसी समय शक के आधार पर डायल 100 के पायलट अजय कीर उर्फ गब्बर व आरक्षक अभिषेक दमाड़े ने ट्रक का पीछा कर पकड़ा तो इसमें ठूंस - ठंूस कर लगभग 41 मवेशी भरे हुए थे। इनमेंं 2 मवेशी मृत पाए गए।

मामला दो - ट्रक एमपी 09 एचएफ 0847 को शाम लगभग 6 बजे टोल टैक्स कर्मचारियों को शक होने पर उन्होंने डायल 100 को सूचना दी और ट्रक को पकड़वाया। इसमें भी दर्जनों  गायो ठूंस-ठंूस कर भरे गए थे। सहायक उपनिरीक्षक मदन बागड़ी ने बताया कि इस ट्रक में कितने मवेशी मृत हैं इसकी जानकारी नहीं हैं सभी(गायो) मवेशी को गौशाला भेजने की तैयारी की जा रही है। वहीं ट्रक चालकों व ट्रक मालिक पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ