मोदरान। ऐतिहासिक तीर्थ स्थलों को जोड़ने वाली सड़क को मरम्मत का इन्तजार
@ जेजे . राजपुरोहित
सड़क मरम्मत केलिए ज्ञापन भेजा
जालोर/मोदरान। कस्बे से बीचो बिच गुजरने वाली मुख्य सड़क की हालत खस्ता होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। विधान सभा भीनमाल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत खस्ता होने के कारण ग्रामीणों के साथ बाहर से आने वाले वाहनों चालको श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सामाजिक कार्यकर्ता हीराचंद भण्डारी ने बताया कि मुख्य मंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया कि जिला नरता, बोरटा, पादरा,मोदरान, बाकरा रोड, मडगाँव से भीनमाल को जोड़ने वाली सड़क का डामरीकरण टूटने से सड़क ही हालात खस्ता हो गई है। बाकरा रोड, मोदरान में ऐतिहासिक तीर्थ स्थल होने के कारण भीनमाल से आने के वाले सैकड़ो श्रद्धलुओं का आना जाना रहता है जिस से काफी परेशानी होती है। भण्डारी से जल्दी से जल्दी सड़क का डामरीकरण करके मरम्मत कराने की मांग की।.
0 टिप्पणियाँ