साई बाबा मन्दिर की तीसरी वर्षगाठ मनाई ।
जेजे मोदरान
मोदरान, स्थानीय गाव मे स्थित की शिरडी साई बाबा मन्दिर मोदरा मे हर साल की तरह इस साल भी गुरूवार को तीसरी वर्षगांठ पर शर्मा परिवार की ओर से ध्वजा के चढाने केलिए मोदरा ग्रामवासी व शर्मा परिवार गाव के मुख्य सोठे से ढोल धमाके के साथ ध्वजा लेकर हुजूम रवाना हुआ ओर मन्दिर पहुंचा ओर अभिजीत मुहूर्त पर बाण्डाराम शर्मा व द्रविन शर्मा ने शर्मा परिवार की ओर से ध्वजा चढाई इस दौरान स्थानीय गाव के जैन परिवार भी मौजूद रहा तिसरी वर्षगांठ के मौके पर समेत दुर दराज से भक्तो ने साई बाबा के मन्दिर मे हाजरी दी।ओर मन्दिर मे परसाद ग्रहण की ओर बाण्डाराम शर्मा परिवार की ओर से आशापुरा मन्दिर ट्रस्ट मोदरा मे पोसाके भेट की इस मौके पर घनश्याम शर्मा दिनेश चैन्नई जितु कैलाश साचौर गणपत भारती प्रकाश शर्मा कैलास सायला गिरधारीसिह राजपुरोहित भवर सिह सोढे जनक सिंह चम्पावत अनील शर्मा भीनमाल साई भक्त मागीलाल राव सेरणा समेत कई भक्तजन मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ