Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान माताजी के ऐतिहासिक मेले का आयोजन

मोदरान। श्री आशापुरी महोदरी माताजी का वार्षिक ऐतिहासिक मेले का आयोजन
लेबल: जालोर

मार्च 17, 2017
@ भरत एस. राजपुरोहित
जालोर/मोदरान। कस्बे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री आशापुरी माताजी मंदिर तीर्थ स्थल पर वार्षिकोत्स मेला होली के तीसरे दिन लगता है ।
मिली जानकारी के अनुसार श्री आशापुरी माताजी मंदिर के ट्रस्ट ने बताया कि बुधवार को जालोर जिले के मोदरान माताजी मंदिर में वार्षिक ऐतिहासिक मेले का आयोजित किया जाया ।
बुधवार को मेले के आयोजन पर श्री आशापुरी माताजी मंदिर व माताजी का विशेष श्रृंगार कर सुबह व शाम महाआरती का भव्य आयोजन किया गया।
मेले के देखने के जालोर सिरोही जिले सहीत जिले कई गांवों के लोगों का हुजूम उमड़ा ।
माताजी के दरबार में सुबह से शाम तक माताजी के भग्तो का ताता लगा रहा। मेले में सुबह सुबह से ग्रामीणओ के आने प्रारम्भ हो गए। बच्चों और ओरतों ने बड़ चढ़ कर खरीदारी में हिसा लिया।
मेले के दौरान इस बार पुलिस प्रशासन की सतर्कता तेज रही इसके लिए जिले की अतिरिक्त पुलिस बल को मोदरान मे लगाया गिया ।.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ