Ticker

6/recent/ticker-posts

ओवरलोड वाहनों के खिलाफ नहीं लग नहीं लग रहा हैं, कोई भी अंकुश

ओवरलोड वाहनों के खिलाफ नही लग रहा है,कोई अंकुश

पादरू(बाड़मेर) पादरू क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ नही हो रही है कोई कार्रवाई।हर दिन ओवर लोड वाहन इधर-उधर भागते रहते है।कही पर यह लापरवाई पड़ सकती है भारी इस पर  परिवहन विभाग नही दे रहा है कोई ध्यान। ओवर लोड वाहनों के खिलाफ कुछ कार्रवाई नही हुई तो यह किसी बड़े हादसे को आमन्त्रण कर सकता है। क्षेत्र में तीपहिया वाहन और ओवर लोड बसें जो यात्रियों की जान जोखिम में डालकर अपने जयादा किराया के लिए किसी की जिंदगी की कोई परवाह नही है। यह नजारा हर दिन देखने को मिल रहा है।तिपहिया वाहन और बस वाले अपनी चाँदी कूटने में माहिर है। न किसी यात्रियों की अपने जिंदगी की परवाह और नही किसी बसों वालों की परवाह है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ