Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान:रेल की चपेट मे आने से एक की मौत

मोदरान : रेल की चपेट मे आने से एक की  मौत

मोदरान न्यूज
जे जे राजपुरोहित
23/04/2017

मोदरान रेलवे स्टेशन के निकटवर्ती सुकडी नदी के पास रेलवे क्रासिंग सी 70 मडगाव की  तरफ आज सुबह रेल के आगे आने से एक व्यक्ति की  मौत होने पर लाश  रेल पटरी के पास पडी थी तब यहा से नियमित रेल पटरीयो की जांच करते हुए रेलवे गैगमेन  ने एक व्यक्ति के दुर्घटना से मौत होने की  सुचना स्टेशन कंट्रोल पर दिया

मिली जानकारी के अनुसार मांगीलाल सोनी (३८) पुत्र रतनाजी निवासी नुन (हाल मोदरान )का आज सुबह रेल की  चपेट मे आ जाने से  दुर्घटना होने  की जानकारी मिली
जानकारी के अनुसार  मोदरान-बाकरारोड रेलवे स्टेशन के बीच मडगांव के सरहद रेलवे क्रासिंग पर ही निधन हो गया है जिसकी मोटरसाइकिल भी रेल पटरी के पास सही सलामत पडी मिली
पुलिस थाना बागरा  ने मौका मुआवना कर शव को पोस्टमाटर्म कर परिजन को सुपुर्द किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ