धानसा में सडक दुर्घटना मे एक की मौत दो घायल
मोदरान न्यूज
जेजे राजपुरो़हित
मोदरान के निकटवर्ति धानसा गाव के सत्यानंदजी ब्रह्म रिश्री आश्रम के पास गुरुवार को रात दो मोटर साईकील आमने सामने की टक्कर से धानसा नि्वासी दलपतसिंह (27वर्ष) पुत्र स्वरुपसिंहजी राजपूत की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा राजु व एक अन्य घायल को चिकित्सालय पहुंचाया गया ।
वही मृतक के शव का स्थानीय आदर्श राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय मे पोस्टमार्टम करवाया बाद मे शव को परिजनो सुपर्त किया गया
ये घटना धानसा -थलवाड के बीच होने पर घटना सायला पुलिस थाने कि होने के कारण जिसका प्रकरण सायला थाने मे दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ