Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान: तत्काल आरक्षण टिकट शुरू करने के लिए रेल मंत्री को ज्ञापन

मोदरान:तत्काल आरक्षण टिकट शुरू करने के लिए रेल मंत्री को ज्ञापन

मोदरान न्यूज
जे जे राजपुरोहित
जोधपुर मंडल के समदडी-भीलडी   रेलमार्ग के मोदरान रेलवे स्टेशन पर पहले तत्काल आरक्षण टिकट मिलते थे लेकिन जब से आरक्षण टिकट का  रेल विभाग ने समय परिवर्तन कर दिया गया है तब से मोदरान मे तत्काल आरक्षण टिकट नही मिल रहे है जिससे मोदरान रेलवे स्टेशन सहित आसपास के तीन दर्जन गाँवो के ग्रामीणों व श्री आशापुरी माताजी मंदिर, श्री राजेन्द्र शुरी तीर्थ स्थल बाकरारोड, अम्बाजी धाम धानसा ,भांडवपुर जैन तीर्थ ,व मोदरान अडसठ अक्षर नव कार तीर्थ सहित आसपास के कई मंदिरों मे दर्शनाथ  आने जाने वाले दर्शनार्थियो को तत्काल टिकट के लिए जालोर भीनमाल या अन्यत्र जाना पडता है जिससे यात्रियों को समय के साथ अतिरिक्त धन की  हानी  भी उठानी पड रही है ईस सम्बंध मे सोमवार को सुबह नौ बजे मोदरान ग्राम पंचायत के सरपंच गिरधारीसिंह  राजपुरोहित व सैकड़ों ग्रामीणो के साथ स्थानीय स्टेशन मास्टर दयाराम यादव को रेल मंत्री,महाप्रबंधक जयपुर, व मंडल रेल प्रबंधक जोधपुर को ज्ञापन दिया गया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ