जालोर जैन प्रतिष्ठा में करोड़ो के चढ़ावे, आयकर विभाग की अवैध चौथ वसूली, कार्यवाही के नाम प्रशासन भी मौन।
MODRAN NEWS
May 9, 2017
जालोर जैन प्रतिष्ठा में करोड़ो के चढ़ावे, आयकर विभाग की अवैध चौथ वसूली, कार्यवाही के नाम प्रशासन भी मौन।
जालोर ज़िला मुख्यालय पर आयोजित हुई प्रतिष्ठा महोत्सव व एक दीक्षा महोत्सव में करोडो रुपये के बोले गए चढ़ावो को लेकर जालोर आयकर विभाग की कोई कार्यवाही नही करना आयकर अधिकारियों पर मिलिभगती के अब गंभीर आरोप लग रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जालोर आयकर अधिकारियों ने भी जैन महोत्सव में अपनी तिजोरियां भरते हुए लाखो रुपये को अवैध चौथ वसूली की है। जालोर में आठ दिवसीय जैन महामहोत्सव को लेकर तपावास , कांकरिया वास,और कंचनागिरी मंदिर की प्रतिष्ठा और जालोर के सोलंकी परिवार के एक युवक की दीक्षा को लेकर कार्यक्रम में भाग लेने आए जैन लोगो ने करोडो रुपये की बोलिया लगाकर धर्म के नाम पुण्य कमाने के लिए बढ़चढ़ कर भाग लिया। जालोर जिला कलेक्ट्रेट के सामने और जिला आयकर अधिकारी कार्यालय से महज 400 मीटर की दूरी पर स्थित जैन मंदिर में बोली गई चढ़ावे की बोलिया अधिकारियों के कानों तक प्रतिदिन सुनाई दे रही थी लेकिन किसी भी आयकर अधिकारी ने चढ़ावे में बोले गए करोडो रुपयो के लाभार्थी परिवार और दानदाताओ की कोई जानकारी प्राप्त नही की । नोटबंदी के बाद करोडो रुपये की रकम कहा से चूकती कर दी, ये बात सभी लोगो के मन मे एक सवाल बनकर रह गया है । जैन महोत्सव को लेकर आयकर अधिकारी भी मौन रहकर अपनी तिजोरियां भरने में लगकर रातो रात लाखो रुपये की सांठगांठ कर सरकार के आखो में धूल झोंक दी। जैन महोत्सव में करोडो रुपये के चढ़ावो के वीडियो सामने आने पर आयकर अधिकारियों की पोल खुलती नजर आ रही है।
0 टिप्पणियाँ