Ticker

6/recent/ticker-posts

चौबीस घन्टे महेसाणा का टोल नाका शुरु रखने कि मांग

*महेसाणा  मे टोल नाके  पर रात्री एक लाईन शुरु रहने से यातायात का  लम्बा जाम लगता है*

*मोदरान न्यूज*
१२.०५.२०१७

*✍ईक्बाल खान ,महेसाणा से लाईव  मोदरान न्यूज के लिए*
गुजरात के मेहसाणा हाईवे पर रात्री कै समय आने जाने वाहनो के लिए एक लाईन लगी होने पर लोगो के वाहनो का  लम्बा जाम लगता है जिससे राहगीरो  को भारी परेशानी हो रही है
मिली जानकारी के अनुसार मेहसाणा हाईवे पर टोल नाके  पर रात्रि के वक्त टौल  नाके  पर एक लाईन खुली रहने पर रात्रि के समय यहा पर लम्बा जाम लग जाने पर लोगो को घन्टो  जाम मे इन्तजार करना पडता है जिसमे बिमार  व अति आवश्यक कार्य के लिए वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है वाहन चालकों ने टोल अधिकारीयो व जिला परिवहन अधिकारी व राज्य के परिवहन राज्य मंत्री से मांग कर टोल नाके पर चौबीस घन्टे सभी लाईने  खुली रखने का  आदेश देने की  मांग किया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ