MODRAN NEWS
JJ RAJPUROHIT
सरकार ने हाल ही में सरकार की स्कीम्स का फायदा उठाने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य किया है। इस संबंध में सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है कि सभी बैंक अकाउंट होल्डर्स जिन्होंने अपने खाते से आधार को लिंक नहीं करवाया है, उनके बैंक अकाउंट्स का एक्सेस 31 दिसंबर के बाद बंद कर देंगे। ऐसी कई सुविधाएं जिनका उपयोग करने के लिए आधार से आपको लिंक होना पड़ेगा। यहां जानिए ऐसी सेवाएं जिनका उपयोग आप आधार कार्ड के बिना 1 जुलाई, 2017 से नहीं कर पाएंगे।
इनकम टैक्स रिटर्न और पैन: आधार के बगैर अब इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा जा सकेगा। 1 जुलाई 2017 से पैन के लिए आवेदन करते समय भी आधार अनिवार्य होगा। सरकार कह चुकी है कि समय रहते आधार को पैन से लिंक करवा लें, अन्यथा पैन अमान्य हो जाएगा और उससे मिलने वाली सुविधाएं अटक जाएंगी।
रेल टिकट: यदि आप टिकट पर छूट जैसी रेलवे की सुविधाओं का फायदा उठाना चाहते हैं तो आधार अनिवार्य है।
एलजीपी: रसोई गैस सिलेंडर पर अब सब्सिडी तभी मिलेगी जब बैंक खाते और रसोई गैस कनेक्शन के साथ आधार लिंक होगा।
पीएफ खाता: आधार लिंक करे बगैर पीएफ की सुविधाएं भी नहीं मिलेंगी। इसके लिए ईपीएफओ ने अपने चार करोड़ सदस्यों को 30 जून तक का समय दिया है।
स्कूल-कॉलेज में स्कॉलरशिप: स्कूल-कॉलेज में छात्रवृत्ति भी आधार देखने के बाद ही दी जा रही है। जिन स्कूलों में बच्चों के आधार नहीं हैं, वहां तबाड़तोड़ आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं।
पासपोर्ट: पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय जो दस्तावेज अनिवार्य हैं, उनमें आधार को भी शामिल कर दिया गया है।
मिड डे मिल: स्कूलों में मिड डे मिल में शामिल बच्चों की गणना भी आधार के अनुसार की जा रही है।
पीडीएस : पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम यानी पीडीएस का लाभ अब आधार के बगैर नहीं दिया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ