Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान में जालोर-भीनमाल मुख्य मार्ग पर बडे बडे नाले पर पुल नही होने से आवागमन मे परेशानी

मोदरान में जालोर-भीनमाल मुख्य मार्ग पर बडे बडे नाले पर पुल नही होने से आवागमन मे परेशानी

मोदरान न्यूज
जे जे राजपुरोहित

जालोर जिला मुख्यालय से भीनमाल  तहसील मुख्यालय को जोडने वाला मोदरान - भीमपुरा स्टेशन के बीच मार्ग पर तीन बड़े नाले की डीप रपट होने से  यहा अभी बारीश मे  बरसात का पानी भरा पड़ा रहता है
यह मुख्य मार्ग मोदरान व आसपास के 24 गांवो का तहसील कृषि मंडी ओर उपखंड जिला  अस्पताल जाने का मुख्य मार्ग है बरसात के मौसम में मोदरान व आसपास के कई गांवों का सम्पर्क तहसील जिला मुख्यालय से भी टूट जाता है ओर तो ओर यहा विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल माँ आशापुरी माताजी मंदिर आने वाले तीर्थ यात्रियों को मंदिर आने जाने  में बहुत परेशानी होती है अगर इस मार्ग पर तीनों नालो पर पानी निकासी के लिए सीमेंट के पाइप लगाकर अगर निकासी कर दी जाये तो गांववालों, बीमार, गर्भवती महिलाओं को अस्पताल जाने आने  में बरसात के मौसम मे हमेशा की परेशानी नही होगी
ईस सम्बंध मे कई बार इस समस्या को अधिकारियों को अवगत कराया है फिर भी कोई सुनवाई नही हो रही है
ग्रामीण लोग बरसात के मौसम मे परेशान होने पर अब जिला प्रशासन से रपट पर बड़े बडे पाईप  लगवानी  की  मांग कर रहे है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ