जीएसटी की वेबसाइड लोड नही उठा पा रही
मोदरान न्यूज़(इंदौर)
दिनेश राजपुरोहित
एक तरफ विरोध दूसरी तरफ रजिस्ट्रेशन
इंदौर |
देश मे 1 जुलाई से जीएसटी लागू होना है, विरोध करने वालो को आश्वासन का डोज दिया जा रहा है ,दूसरी और व्यापारी जीएसटी में रजिस्ट्रेशन /माइग्रेशन करवा रहे है। सरकार ने जीएसटी की वेबसाइड www.gst.gov.in बनाई है । इस वेबसाइड पर व्यापारी अपना माइग्रेशन करवा सकते है। इसके लिए 1 जून से 15 जून के लिए राजिस्ट्रेश ओपन किए गए। आज 15 जून को जीएसटी में माइग्रेशन का आखरी दिन भी है और इसको लेकर हड़ताल भी। व्यापारी अपने वकील के माध्यम से रजिस्ट्रेश करवा कर रजिस्ट्रेशन नम्बर ले रहे है । जीएसटी की वेबसाइड कभी खुल रही है ,कभी नही खुल रही है। व्यापारी और उनके वकील परेशान हो रहे है। शायद आज आखरी दिन होने के कारण जीएसटी की वेबसाइड लोड नही उठा पा रही है। सरकार भरोसा देकर सोच रही होगी एक बार रजिस्ट्रेशन करवा कर व्यापारियों ने काम चालू कर दिया फिर विरोध अपने आप खत्म हो जाएगा। 25 से फिर रजिस्ट्रेशन ओपन किए जाने की संभावना है।
0 टिप्पणियाँ