Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री शांतिनाथजी टाईगर फोर्स भारत की और से 24 जुलाई 2017 सोमवार को सिरेमन्दिर जालौर पर विशाल जागरण का आयोजन किया जा रहा है । एक शाम श्री शान्तिनाथजी महाराज के नाम

श्री शांतिनाथजी टाईगर फोर्स भारत की और से 24 जुलाई 2017 सोमवार को सिरेमन्दिर जालौर पर विशाल जागरण का आयोजन किया जा रहा है ।

एक शाम श्री शान्तिनाथजी महाराज के नाम

मोदरान न्यूज
15जुन2017

भवानी सिंह राठौड़

जालोर जिला मुख्यालय पर एक भव्य जागरण की  तैयारी के साथ में पूरे देशभर के कई  कार्यकर्ता लगे हुए है वही यहा पर जागरण की तैयारी जोरदार चल रही है, आगामी श्रावण माह 24जुलाई को जालोर  में सिरे मन्दिर पर इस जागरण का भव्य आयोजन किया जा रहा है ।

भवानीसिंह राठौड ने मोदरान. न्यूज  को बताया सी श्री शांतिनाथजी टाईगर फोर्स भारत की  पहली विशाल व भव्य  जागरण होने जा रही है, श्री शांतिनाथजी टाईगर फोर्स भारत संगठन का उदेशय है, सभी धर्मप्रेमी मिलकर हर गाँव, शहर में पीरजी श्री शान्तिनाथजी महाराज की जागरण रखना, पीरजी महाराज के उपदेशो का प्रचार करना और गौ सेवा करना आदि है, इस संगठन में विष्णु समाज के सभी धर्म प्रेमी लोग जुड़े है ।

एक शाम श्री शान्तिनाथजी के नाम इस विशाल भव्य जागरण के आयोजन कर्ता श्री शांतिनाथजी टाईगर फोर्स के संस्थापक भवरसिंह राठौड़ भागली, राष्ट्रिय अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राठौड़ आकोली, राष्ट्रिय उपाध्यक्ष किशन देवासी जालौर, कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष दलपतसिंह भायल आकोली, आंध्रा प्रदेश अध्यक्ष सुजाराम देवासी, सूरत के अध्यक्ष गणपतसिंह जोरावत बागरा, तिलोक देवासी भागली, जिला जालौर के कार्य प्रभारी जवानाराम जी प्रजापत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पिछले  एक महीने से  भव्य जागरण की तैयारी में लगे हुये है ।

इस विशाल जागरण में भजनो की प्रस्तुति देंगे राजस्थान के जाने माने भजन सम्राट स्वर लहरी जोग भारती  व देवकी एन्ड पार्टी और साथ में के साथ कई अन्य  कलाकार भी अपनी आवाज की कला प्रस्तुत करेंगे||

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ