मोदरान से भीमपुरा सडक का घटिया निर्माण को लेकर ग्रामिणों ने विरोध जताया
मोदरान न्यूज
जे जे राजपुरोहित
16जून2017
मोदरान से भीमपुरा के बीच जो कई वर्षो के बाद क्षत्रीग्रस्त सड़क मात्र तीन किलोमीटर डामरीरण की स्वीकृति हुई लेकिन जिले के सांसद, विधायक महोदय व जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों की उदासीनता के कारण यहा पर सडक निर्माण में निम्न स्तर की घटीया सामग्री का प्रयोग हो रहा है जिसको चलते एक तरफ सडक बनवाई गई वही दुसरी तरफ सडक बवने के साथ उखडने लगी है वही ईस ओर अभी तक कोई भी राजनैतिक व प्रशासनिक अधीकारी ध्यान नही दे रहे है
ग्रामीणो ने व भीमपुरा सरपंच आसुराम देवासी ने विरोध जताते हुए बताया कि उक्त सडक का निर्धारीत माप दंड से निर्माण कार्य नही होने से एक तरफ डामरीकरण सडक निर्माण हो रहा है वही दुसरी तरफ ऊखड रही है वही भीमपुरा सै भाखरी तक सडक का निर्माण सही तरीके से नही हुआ होने के कारण ग्रामिणों व भीमपुरा सरपंच ने निर्माण कार्य रुकवाया गया है और भीनमाल अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भी सौपा उन्होंने ने डामरीकरण को निर्धारित मापदंड व गुणवत्ता का ध्यान रखने की मांग की है|
0 टिप्पणियाँ