Ticker

6/recent/ticker-posts

सुमित्रा महाजन राष्ट्रपति पद की होंगी उम्मीदवार,लोकसभा स्पीकर को मोदी ने दिल्ली में रहने को कहा जे जे राजपुरोहित मोदरान न्यूज

सुमित्रा महाजन राष्ट्रपति पद की होंगी उम्मीदवार,लोकसभा स्पीकर को मोदी ने दिल्ली में रहने को कहा
जे जे राजपुरोहि
मोदरान न्यूज

नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बनते बिगड़ते समीकरणों के बीच लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का नाम सबसे सशक्त उम्मीदवार के रूप में उभरा है।

सुमित्रा महाजन और झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का नाम काफी दिनों से चर्चा में है। हालांकि बुधवार को एक रिपोर्ट सामने आई जिसमें बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सुमित्रा महाजन को पूरा हफ्ता दिल्ली नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

पीएम मोदी और अमित शाह के सुमित्रा महाजन को दिए गए निर्देशों के मायने सियासी हल्कों में यह लगाए जा रहे हैं कि सुमित्रा महाजन ने बाजी मार ली है। इंदौर से लोकसभा सदस्य सुमित्रा महाजन अगर राष्ट्रपति बनती हैं, तो यह दूसरी बार प्रदेश को गौरव प्राप्त होगा। इससे पहले राजधानी भोपाल के डॉ. शंकर दयाल शर्मा राष्ट्रपति रह चुके हैं।

वहीं, सूत्रों के मुताबिक भाजपा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा 23 जून को कर सकती है। उम्मीदवार द्वारा अगले दिन पर्चा दाखिल किया जा सकता है। भाजपा सूत्रों ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि 25 जून को अमेरिका दौरा के लिए रवाना होने से पहले राजग उम्मीदवार के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाए। 26 जून को मोदी तथा ट्रंप के बीच पहली बैठक होने वाली है
अपने उम्मीदवार पर सर्वसम्मति बनाने को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा गठित पार्टी की तीन सदस्यीय कमेटी ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेताओं से बातचीत की। कमेटी शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीतराम येचुरी से मुलाकात करेगी।

बता दें कि निर्वाचन आयोग द्वारा बुधवार को अधिसूचना जारी करने के साथ ही भारत के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई। मतदान 17 जुलाई को होगा। लोकसभा महासचिव व रिटर्निग ऑफिसर अनूप मिश्रा ने अधिसूचना जारी की। मतदान 17 जुलाई को नियमों के तहत तय जगहों पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा। मतगणना 20 जुलाई को होगी। वोटिंग सीक्रेट बैलेट पेपर के जरिए होगी। वहीं बैलेट पेपर पर लिखने के लिए खास तरह के पेन का इस्तेमाल किया जाएगा। अगर इस पेन के सिवा किसी दूसरे पेन से लिखा जाएगा तो वह वोट रद्द माना जाएगा।.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ