Ticker

6/recent/ticker-posts

अयोध्या में जहाँ पैदा हुए भगवान राम, वहाँ परबनेगा नया राम मंदिर

जहां पैदा हुए भगवान राम, वहां बनेगा नया राम मंदिर

By

 Dr Rakesh

 -मोदरान न्यूज

 June 29, 2017 

 

0

नई दिल्ली: राम भक्तों के लिए खुशखबरी है। अयोध्या में राम जन्मभूमि के पास एक नया राममंदिर बनाया जा रहा है। ये नया राम मंदिर, राम मंदिर-बाबरी मस्जिद के विवादों के बीच बनाया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ये राम मंदिर उस जगह बनाया जाएगा जहां भगवान राम ने जन्म लिया था। इस राम मंदिर का निर्माण एक प्राइवेट ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। बता दें कि 3 एकड़ की जमीन में फैले हुए अमावा मंदिर के स्थान पर राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। अमावा मंदिर के परिसर में कुछ 12 मंदिर हैं।

पूर्व IPS ऑफिसर किशोर कुणाल का कहना है कि साल 2000 में अमाना ने ये जमीन निखिल भारत तीर्थ विकास समिति को दे दी थी। साल 2000 के बाद अब ये ट्रस्ट इस जमीन पर इस मंदिर का निर्माण करवा रहा है। इस मंदिर के लिए नक्शा पास करवा लिया गया है, और शुरुआती काम भी शुरु हो गया है।

इस मंदिर का गर्भ-गृह जमीन से 30 फीट की ऊंचाई पर होगा। इस मंदिर की खास बात होगी कि इसे कोई भी उड़ा नहीं पाएगा, क्योंकि इस मंदिर को बुलेट प्रूफ ट्रांसपैरंट ग्लास से कवर किया जाएगा।

मंदिर में भगवान राम के बाल रूप की मूर्ति स्थापित की जाएगी, जिसे रामजन्मभूमि से भी देखा जा सकेगा। यह मूर्ति 500 मीटर की दूरी से देखी जा सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ