मोदरान में 41बालिकाओं को साईकिलें वितरित किया
मोदरान न्यूज
1जुलाई2017
जगमालसिंह राजपुरोहित
स्थानीय ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोदरान स्टेशन पर शनिवार को सरपंच गिरधारीसिंह राजपुरोहित व रामसीन पुलिस थाना अधिकारी सुखराम विश्नोई की आतिथ्य में 41बालिकाओं को नि:शुल्क साईकिलों कि वितरण किया
समारोह मे विधालय के प्रधानाचार्य श्री भुराराम ने कक्षा नवमी के अध्यनरत 41बालिकाओ को राज्य सरकार की योजना के तहत निःशुल्क साईकिलों का वितरण किया गया सरपंच गिरधारीसिंह राजपुरोहित ने कहा कि शिक्षा मनुष्य के जीवन की पहली आवश्यकता हैं सभी विद्यार्थी पुर्ण मनोयोग से पढाई करें सरकार द्वारा भी सरकारी स्कूलों मे विभिन्न सुविधाए कर रही है प्रधानाचार्य श्री भुराराम ने विद्यालय के बोर्ड परीक्षा परिणाम, प्रवेशोत्सव व नि:शुल्क साईकिलो कि वितरण आदि की जानकारी दी ईस अवसर पर मोडसिह, दथरथसिंह सैरणा,जगमालसिंह राजपुरोहित , भवरलाल प्रजापत,नरेन्द्र मेवाडा, राणसिंह वार्ड पंच,सहित अभिभावक व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ