आधार कार्ड बनवाने और अपडेट करवाने के लिए बैंकों की 1000 शाखाओं में काम शुरू
प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भूषण पांडेय ने कहा, ‘बैंकों में आधार केंद्र शुरू करने की वजह बैंक खातों के आधार सत्यापन की प्रक्रिया को आसान करना है. काला धन रोकने के संशोधित नियम के अनुसार लोगों को बैंक खातों का आधार सत्यापन 31 दिसंबर 2017 तकराना अनिवार्य कर दिया गया है.’
1 टिप्पणियाँ
Cool...you are the Truthful and best news report...and news media member....
जवाब देंहटाएंJai Hind...