Ticker

6/recent/ticker-posts

आज के समय मे कम्प्यूटर का महत्व जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है -सरपंच राजपुरोहित

आज के समय में कम्प्यूटर का महत्व जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है -सरपंच राजपुरोहित

मोदरान न्यूज
जे जे राजपुरोहित

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर स्थित कोहिनूर कम्प्यूटर सेंटर पर महिला एवं  विकास द्वारा संचालित आईटीजीके के बैच जुलाई 2007के अन्तर्गत चयनित बालिकाओ को निशुल्क ऑफलाईन प्रशिक्षण का उद्घाटन बुधवार को मोदरान ग्राम पंचायत के सरपंच गिरधारीसिंह राजपुरोहित, ग्राम सेवक हरीराम विश्नोई सहीत ग्रामीणों की  मौजुदगी मे किया गया
ईस अवसर पर सरपंच श्री राजपुरोहित ने बताया कि यह प्रशिक्षण बालिकाओ एवं महिलाओ के जीवन मे बहुत उपयोगी व दैनिक जीवन मे लाभकारी होगा
कम्प्यूटर सेंटर के संचालक सलीम मोहम्द ने इस प्रशिक्षण के उद्देश्य व छात्राओं को सिखाए जाने वाले कम्प्यूटर प्रोग्राम के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान  व्याख्याता जीतेन्द्र सिंह नरपुरा,  अशोक कुमार, सुनील कुमार, पंचायत सहायक भरतकुमार, छात्रा निरमा, विमला, दुर्गावती, किलावंती,  सहीत कई जीने मौजुद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ