मोदरान आशापुरी माताजी मंदिर में किया नवरात्री महोत्सव पर घट स्थापना
पुरे दिन मंदिर में रहा श्रद्धालुओ का जमावड़ा
मोदरान न्यूज
जेजेराजपुरोहित मोदरान @
कस्बे के स्थानीय श्री आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर तीर्थ स्थल पर नवरात्रा महोत्सव के दौरान गुरुवार को श्रेष्ठ समय अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 11:36 से ज्योतिषाचार्य पं. भीमाशंकर दवे, किशोरीलाल द्विवेदी,तरुण त्रिवेदी, अरुण दवे, दिनेश दवे, शुभम् दवे, सहित विद्धवान द्वारा गाव देश व विश्व शांति व खुशहाली के लिए दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रारम्भ किया गया
ईस अवसर पर श्री आशापुरी माताजी मंदिर पेढी के अध्यक्ष. मोड़सिंह सोढा,
करण सिंह राजपुरोहि हरचन दास संत, कपुरसिंह, शेतान सिंह राठौड़, जबर सिंह राठौड़, पुजारी प्रकाशपुरी, राजु पुरी, अरविंद पुरी, गोस्वामी, दुर्गसिंह चम्पावत, ओमसिंह चम्पावत, सुरसिंह राठोड, छैलसिह राठोड , जगमालसिंह राजपुरो़हित, नजीर खान, माताजी पुजारी गोरखपुरी गोस्वामी महाराज सहीत हजारों दर्शनार्थीयो की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया
वही नौ दिन तक माताजी की विशेष पूजा अर्चना व स्रिन्गार, आरती का आयोजन किया जाएगा
वही श्रद्धालुओं के ठहरने व भोजन के लिए भी विषेश व्यवस्था भी माताजी के मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित कि जा रही है
मंदिर को फुलो व रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है
वही मंदिर मे नो दिवस दुर्गाष्प्त चंडी पाठ का आयोजन किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ