भीमपुरा में नोडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह पूर्वक सम्पन्न
मोदरान न्यूज
जे जे राजपुरोहित
मोदरान के निकटवर्ती गांव भीमपुरा मे नोडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह राजकिय उच्च प्राथमिक विद्यालय भीमपुरा मे बुधवार को आयोजित किया
जिसमे बोरटा-कोटकास्ता नोडल की कुल आठ टीमों मे 210 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे खो-खो बालक वर्ग मे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भीमपुरा ने प्रथम स्थान व आर के मॉडर्न स्कूल घासेडी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वही बालिका वर्ग मे खो-खो में प्रथम स्थान आर के मॉडर्न घासेडी ने व द्वितीय स्थान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भीमपुरा ने प्राप्त किया
कबड्डी बालक वर्ग मे कृष्णा पब्लिक स्कुल भीमपुरा ने प्रथम व द्वितीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेडा-बोरटा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग मे बोरटा की ढाणी द्वितीय स्थान कृष्णा पब्लिक स्कुल भीमपुरा ने प्राप्त किया जिसमे निर्णायक कि भूमिका श्याम सिंह राजपुरोहित ने निभाई ईस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि कमलेशकुमार जाखड व्याख्याता (पीओ) बोरटा , अध्यक्ष हिम्मताराम देवासी, विशिष्ट अतिथि खीमाराम देवासी व बाहर से आगंतुक मेहमानों का साफा व माला पहनाकर ग्रामीणों ने स्वागत किया वही युवा मंडल भीमपुरा को अध्यक्ष हरशन राम ने पुरस्कार के लिए स्मृति चिंह देकर बालक बालिकाओ को सम्मानित किया गया
ईस अवसर पर प्रधानाध्यापक बाबुराम ,रामनरेश यादव, पेप सिंह, दुदाराम प्रजापत, फुलाराम , सुरेश कुमार, मनीष सोलंकी, बाबूलाल, भानाराम, नोपाराम, नोडल भानाराम , हिम्मताराम धुसाराम चौधरी, हरचंद राम , खिमाराम, आईदानाराम, भारताराम, जामतराम , भानाराम सोनगरा , बेसरा राम , नजीर खॉन सेरणा , व जे जे राजपुरोहित सहीत सैकड़ों ग्रामीण विद्यालय के समापन समारोह मे उपस्थित थे|
0 टिप्पणियाँ