मोदरान रेलवे स्टेशन पर आई बाढ का देवजी एम पटेल ने लिया जायजा, ग्रामीणो ने बताई अपनी समस्या
मोदरान न्यूज
जे जे राजपुरोहित
स्थानिय रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नम्बर एक पर सोमवार को सुबह रानीवाडा- जोधपुर डेमो ट्रेन से जालोर प्रस्थान के दौरान मोदरान रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर ट्रेन से ऊतर कर ग्रामिणो से रुबरु हुए वही श्री पटेल ने मोदरान रेलवे स्टेशन के पास सुकडी नदी से बाढ का पानी राईगोणीयो के मौहल्ले व रेलवे स्टेशन परिचर पर आया उसका जायजा लिया वही पटेल से रामस्वरुप विश्नोई, जगमालसिंह राजपुरोहित (मोदरान न्यूज)व ग्रामिणो ने प्लेटफार्म की लम्बाई चौड़ाई व अधुरे पडे निर्माण कार्य को तुरंत शुरू करवाने के लिए रेल विभाग के अधिकारीयो से वार्तालाप करवा कर कार्य जल्दी पुरा करने का भी कहा गया वही भामाशाह द्वारा निर्मित यात्री विश्राम गृह का अवलोकन कर सराहना किया और देवजी भाई पटेल ने भी मोदरान कि सुप्रसिद्ध चाय भी पिया
0 टिप्पणियाँ